कृष्णाष्टमी

 कृष्णाष्टमी की शुभकामनाएं।

-----------------------------
भाईयों, कृष्णाष्टमी की आप सभी को अनेक शभकामनाएं।
भगवान श्रीकृष्ण आप सभी को सुखी-शांत-आनंदी-खुश रखें।
आप सभी के जीवन में मंगल हो,चैतन्य हो,बहार हो।
अधर्म का,पापीयों का,पाप का नाश करने के लिए भगवान आज पंचमहाभूतों का देह धारण करके पृथ्वी पर अवतरित हुए थे।
हम भगवान को फिर से ऐसी प्रार्थना करते है की,हे प्रभो फिर से तु पापों का नाश कर,सज्जनों के रक्षण कर,पशु पक्षियों सहित सभी सजीवों का कल्याण कर।पशु हत्या बंद हो।
समस्त पृथ्वी पर भगवान का राज्य एवं कानून स्थापित हो।
सभी का मंगल,कल्याण हो।
ईश्वर निर्मित हिंदु धर्म आज अनेक समस्याओं से जुंझ रहा है।भगवान अब तु ही हिंदुओं की मनोकामना पूरी कर,और बहुसंख्यक हिंदु देश में हिंदुराष्ट्र निर्माण होने की बाधाएं समाप्त कर।
भगवन् सभी को सन्मति दे।
राम मंदिर निर्माण, नवराष्ट्र निर्माण में हमारे सभी धर्म के,मत-पथ-पंथ-जाती के सभी भाई बहन हमारे दिव्य ईश्वरी प्रेम का,हमारी मानवता का स्वीकार करें और सही मायने में स्विकार करके हम सभी हिंदूओं का साथ दे।
और सभी भाई बहने रामराज्य निर्माण का संपूर्ण सहयोग करें।
सभी जाती धर्म का झगडा खतम हो और सभी रामजी के-श्रीकृष्ण के-भगवान के -भगवे ध्वज के निचे एक होके आदर्श हिंदु धर्म और देश का,संस्कृति का,संस्कृति पूजकों का राज्य संपूर्ण देशपर जगत् पर आये।
हिंदुराष्ट्र विश्वगुरु बनकर विश्व का कल्याण एवं मंगल करें।
हम पर हमारे जैसा ही पवित्र, ईश्वरी,दिव्य प्रेम करनेवाले मेरे सभी भाई बहनों को---सभी मत-पथ-पंथ-जाती-धर्म के सभीको,
सभी के आदर्श भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की कोटि कोटि शुभकामनाएं।
मेरे सभी भाई बहन बहुसंख्यक हिंदुराष्ट्र में रहकर मेरे-हमारे आदर्श भगवान श्रीकृष्ण पर उतना ही शुध्द-पवित्र-निर्वाज्य-निरपेक्ष-दिव्य प्रेम ही करते होंगे...और कृष्ण राज्य तथा हमारा शुभसंकल्प रामराज्य के लिए सभी मन-बुध्दि-आत्मा-दिल से सहयोग करेंगे यही आज सभी से शुध्द अपेक्षा।
जैसा पवित्र प्रेम हम हिंदु आप सभीपर करते है ,ठीक इसी तरह के प्रेम की हमारी अपेक्षा सभी जरूर पूरी ही करेंगे ऐसी आशा-उम्मीद और विश्वास रखकर मेरा मनोगत प्रभु श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित करता हुं।
हरी ओम।
आप सभी का...कल्याण चाहने वाला...
-------------------------------
--  विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस