परिवार कैसा हो ?

 परिवार कैसा हो ?

----------------------------------

परिवार कैसा हो ?

परिवार,

सुखी,संपन्न, आनंदी हो

परिवार के सभी सभी सदस्य

एक दुसरों पर बेहद प्यार,

विश्वास करते हो

एक दुसरे के लिए मर मिटने के लिए चौबिसों घंटे तैयार हो

परिवार के हर सदस्यों का

प्रेम निष्पाप, निस्वार्थ हो


गुरू कैसे हो ?

शिष्य को ब्रम्ह ज्ञान देनेवाले हो

शिष्य कैसा हो ?

गुरू के चरणों में सबकुछ

समर्मीत करके गुरू के

शब्दों के लिए मर मिटने वाला हो


मित्र कैसा हो ?

अपने मित्र प्रेम के लिए

सर्वस्व झोंक देनेवाला हो


पती कैसा हो ?

परिवार के सुखों के लिए

खुद के सभी सुखों को त्यागने वाला हो

पत्नी कैसी हो ?

पती के चरणों में सबकुछ समर्पित करके

पती के लिए मरमिटनेवाली हो

बेटे कैसे हो ?

आज्ञाधारक हो

बुजुर्गों के शब्दों की किमत के लिए मान अपमान से आगे जाकर बुजुर्गों पर पवित्र

प्रेम करनेवाले हो


यही होता है सुखी परिवार

आत्मीय परिवार

स्वर्गीय आनंददायी परिवार


जब मेरे देश का परिवार

ऐसा आदर्श हो

तभी पृथ्वी का स्वर्ग होगा

और स्वर्गीय देवता भी

हर्षोल्लास से धरती पर

अवतीर्ण होंगे


क्या ऐसा भयंकर कलियुगी

माहौल में संभव होगा ?


निचे के कंमेंट बाँक्स में आपको

हाँ या ना लिखना है

और हो सके तो आपका नाम

और मोबाईल नंबर भी देना है 


हरी ओम्

-----------------------------------

विनोदकुमार महाजन

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र