फिल्मों के लिए

फिल्म निर्माण : - https://youtu.be/-uQ9uA54KsE https://youtu.be/SBrKwV2L3sU https://youtu.be/nrp5IRMflbQ अजीत कुमार लाल एक नई उमंग ————————— मेरे मित्र तथा विश्व श्रीकृष्णा हिंदु एकता मंच के पदाधिकारी, तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार अजीत कुमार जी का संक्षीप्त परिचय इस प्रकार से है। जन्म 5th : - दिस्मबर 1950 जन्म स्थल.: -पटना ( बिहार) शिक्षा : - स्नातक विज्ञान 1970 आकाशवाणी पटना में 1970 से 1990 तक ड्रामार्टिस्ट के रूप में काम किया , साथ मे लाईफ इन्श्योरेंस मे 1976 से 1984 तक केरियर एजेंट के रूप में भी कार्य किया 1982 में जब पटना दूरदर्शन की स्थापना हुयी तो वहाँ भी कार्यक्रम विभाग मे रह कर कार्यक्रमों का निर्माण किया दूरदर्शन पटना से प्रसारित कार्यक्रम हँसते रहो लड़ते रहो , लय प्रलय वाईट्स , विरासत , पाँच से पचपन बुढ़ापा से बचपन , मेरी अधूरी कहानी काफी सराहनीय रहा साथ ही प्रिन्टिंग में भी कोर्स किया 1986 में पहली भोजपुरी फिल्म का निर्देशन किया , हमार घर हमार संसार नामक फिल्म का । बहुत सारे विभागीय फ़िल्मों का भी निर्माण किया मुख्यत: पर्यटन विभाग , व्यस्क शिक्षा , एड्स , कला संस्कृति विभाग एवं अन्य ग़ैर सरकारी विभागों के लिये भी रिलीज फ़िल्मों में हमार घर हमार संसार , ख़ुशबू माटी के , रखिया सिनूरवा के लाज , बल्ली लोहार इत्यादि फिलहाल एक हिन्दी फिल्म पर काम कर रहे है। फिल्म का नाम भूमिजा है ये नारी प्रधान फिल्म है हम आशा करते है की,अजीत जी द्वारा कमर्शियल राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का निर्माण हो। फिल्म निर्माण द्वारा जो भी धन जमा हो जायेगा उसका बहुतांश भाग वैश्विक कार्यों के लिए ही व्यय किया जायेगा। इसीलिए हमारे ईश्वरी कार्य के लिए फिल्म निर्माण अथवा कोई सहयोग करना चाहते है तो हमसे संपर्क करें। हरी ओम् विनोदकुमार महाजन व्हाट्सएप नंबर 09890349751

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस