समय का इंतजार
*समय का इंतजार*
जबतक चौदा सालों का
रामजी का बनवास
पूरा नही हुवा तबतक
रावणवध भी नही हुवा
और जबतक रावणवध
नही हुवा तबतक माता सिता
रावण के चंगुल से
मुक्त भी नही हो सकी
और रामराज्य भी तबतक
नही आ सका
यूग कौनसा भी हो
कार्य सफलता के लिए
समय का इंतजार तो
करना ही पडता है
फिर वह विष्णु अवतारी
प्रत्यक्ष राम भी क्यों न हो
एक प्रश्न ?
क्या आज भी रामजी का
बनवास का समय चल रहा है ?
क्या आज भी रावणवध ( ❓ )
बाकी है ? ? ?
क्या आज भी माता
सिता अकेली है ?
क्या आज भी सभी को...
रामराज्य की प्रतिक्षा है...? ? ?
यूग बदला,सिध्दांत वही
चल रहे है...? ? ?
और आखिर,
राम कौन है ? ( जनता )
सिता कौन है ? ( पुण्यपुरूष )
रावण कौन है ? ( अधर्मी, आक्रमणकारी )
रामराज्य की संकल्पना क्या है ?
( *सर्वे भवंतु सुखिन:** )
हरी ओम्
*विनोदकुमार महाजन*
Comments
Post a Comment