डोनेशन
आज अनेक एन.जी.ओ. बन रहे है और एन.जी.ओ.चलाने के लिए पैसों की माँग कर रहे है अथवा पैसों की अपेक्षा कर रहे है
मगर,
पैसा देकर कोई संगठन से नही जुडेगा
सभी का आर्थिक विकास तथा कल्याण की भावनाओं से की गई अनेक योजनाओं से ही
संगठन शक्ति बढ सकेगी
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की,
सभी को विश्वास होना चाहिए की,एक संगठन है जो,
चौबीसों घंटे सभी का कल्याण चाहता है,कल्याण करता है और हर मुसीबतों में सहायभूत होता है
तभी संगठन बढेगा और संगठन शक्ति भी बढेगी
क्या मेरे मतों से आप सभी भी सहमत हो...?
तो संगठन बढाने के लिए पैसा कहाँ से आयेगा ?
ऐसा पूंछने वालों को मेरा एक ही उत्तर है...
अगर ईश्वर की इच्छा है,
कार्य निरपेक्ष है,
कार्य में पावित्र्य है,
सभी के कल्याण की भावना है,
ईश्वर भी सहायभूत है,
ऐश्वर्य दाईनी माता महालक्ष्मी का भी वरदान, आशिर्वाद, वरदहस्त प्राप्त है,तो...
बिना माँगे सभी कुछ मिल ही जायेगा
और कार्य सफल बनकर ही रहेगा
और ईश्वर खुद कार्य सफलता के लिए सहायता करेगा
और कार्य भी पूरा करके ही रहेगा
और मेरा ईश्वर पर और ईश्वरी शक्तीयों पर उसकी सहायता पर भी पूरा विश्वास और भरौसा है...
मेरा कार्य खुद ईश्वर पूरा करके ही रहेगा...
जिसका कार्य खुद ईश्वर ही करता है उसको किस बात की चिंता होगी...?
हरी ओम्
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment