आऊल डांडी

 हर हर....म...

महादेव।

●●●●●●●●●●●●

एक छोटासा बच्चा रास्ते से जोर जोर से चिल्लाते जा रहा था,


"आऊल डांडी चोर है,

आऊल डांडी चोर है।

अंग्रेस चोर है,

अंग्रेस चोर है।"


मैंने उस बच्चे को पास बुलाया और पुछा,


"तु इतनी जोर जोर से क्या चिल्लाता जा रहा है ?इसका अर्थ तुझको समझता है क्या ?"


तो वह बच्चा बोलता है,


" गली गली में शोर है,

आऊल डांडी चोर है।

इमानदार चौकीदार को ही यह चोर बोलता है,

पूरे देश को उल्लू बनाता है,

झूटे झूटे बादे करके,

सारे देश को फँसता है।

आऊल डांडी चोर है।"


मेरी तरफ देखकर वह छोटा बच्चा जोर जोरसे

चिल्लाता हुवा,दौडता हुवा छोटीसी गली में गायब हो गया।


भाईयों, असलियत समझो,जानो,

सोचो,जागो,

छोटे छोटे बच्चे भी जाग रहे है।

असलियत पहचान रहे है।


और आप...???

एक उंगली दबाकर चोरों का सदियों का राज समाप्त कर दो।


हर हर म...

हर हर महादेव।

••••••••••••••••••••••

विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस