पत्रकारों का आत्मतेज

 पत्रकारों का आत्मतेज…!!!

—————————————

ओजस्वी, तेजस्वी,निडर पत्रकार होता है।

सत्य के रास्ते पर चलनेवाला पत्रकार होता है।

तलवार की धार पर चलनेवाला पत्रकार होता है।

सिध्दांतों के लिए मर मिटाने वाला पत्रकार होता है।

समाज का आईना पत्रकार होता है।

लालच में आकर खुद की आत्मा नही बेचने वाला भी पत्रकार ही होता है।

समाज प्रबोधन तथा समाज परिवर्तन के लिए सदैव लडने वाला पत्रकार होता है।

सभी को जोडने वाला दुवा भी पत्रकार ही होता है।

सत्य के लिए अनेक दुर्जनों से लडकर उनसे मुकाबला करनेवाला भी पत्रकार ही होता है।

सत्य का रखवाला पत्रकार होता है।

और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी पत्रकार ही होता है।

तो भी,

जानबुझकर सामाजिक बुरी शक्तीयाँ, उपद्रवी ताकतें पत्रकारों के खिलाफ,

हमेशा षडयंत्र रचाकर,

पत्रकारों को फँसाने की निरंतर कोशिश करते रहते है।

और समाज में फैली बुरी ताकतें भी पत्रकारों को शक्ती देने के बजाए,

समाज विघातक शक्तियों को ही क्यों बल देते रहते है ?

इस देश में सत्य कबतक तडपता रहेगा ?

इस देश में सत्य को कब न्याय मिलेगा ?

कौन न्याय देगा ?

पत्रकारों को एक अच्छा, प्रतिष्ठित, सन्मानजनक जीवन जिने के लिए कौन सहायता करेगा ?

पत्रकारों की सही शक्ती को पहचानकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए शक्तिशाली बनाने की योग्य निती कौन अपनायेगा ?

पत्रकारों का नकली मुखौटा धारण करके समाज में गलत संदेश देनेवाले ,समाज में गलतफहमियाँ फैलाने वाले पत्रकारों को रोककर,

बिकाऊ मिडिया का कलंक

कौन,कब,और कैसे मिटायेगा ?

सच्चे,अच्छे,समाज के लिए दिनरात मेहनत करके,परिणामों की फिकर किए बगैर,आमदनी की चिंता किए बगैर, समाज हितों की चिंता करनेवाले और कार्य करनेवाले

असली पत्रकारों को कौन,कब और कैसे न्याय देगा ?

सत्य कडवा है,फिर भी स्विकारना ही पडेगा।समस्याओं का हल ढुंडना ही होगा।


हरी हरी: ओम्

🕉🕉🕉

🚩🚩🚩

विनोदकुमार महाजन,

नैशनल चिफ हेड,

बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल और परीवार।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस