निवेदन

 निवेदन : – बिएनएन और सिएनएन के सभी संबंधित व्यक्तियों को,पत्रकारों को इस निवेदन द्वारा सुचित किया जाता है की…..


१) देशविदेश के सभी चैनल को संबंधित व्यक्तियों की यथासंभव सहायता के लिए हमने अब ,

फ्री टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर आरंभ किया है।किसी समस्या के लिए आप इस नंबर पर फोन कर सकते है।

यह नंबर है…..

T0LL FREE-1800-572-4949

२) बिएनएन और सिएनएन से संबंधित सभी पत्रकार कभी भी डायरेक्ट चैनल के डाईरेक्टर तथा नैशनल चिफ हेड से फोन से संपर्क ना करें।उपरी टोल फ्री नंबर पर ही संपर्क करें।अथवा राज्य ब्यूरो चिफ से संपर्क करें।राज्य ब्यूरो चिफ फिर आपकी सभी सुचनाएं उपर भेज देगा।और अगर कोई महत्वपूर्ण सुचना होगी तो वरीष्ठ स्तर से इसपर तुरंत एक्शन लिया जायेगा।और अगर समस्या अगर सचमुच में उचित हो तो उस समस्या का हल तुरंत निकाला जायेगा।

३)बिएनएन और सिएनएन के संबंधित सभी पत्रकारों को अब अपने खुद के दो मोबाईल नंबर न्यूज चैनल में रजीस्टर करने होंगे।इसके साथ ही घरवालों के दो मोबाईल नंबर तथा दो पडोसियों के मोबाईल नंबर भी न्यूज चैनल में रजिस्टर करने होंगे।

क्योंकी अगर कोई पत्रकार अगर मुसिबतों में फँस जाता है,उसका निजी नंबर बंद रहता है,तो ऐसे समय में चैनल द्वारा घरवालों से अथवा अडोस पडोस में फोन करके उसी पत्रकार की समस्याओं के बारें में,मुसिबतों के बारें में उस पत्रकार की जानकारी तुरंत चैनल पर मिल सके।और चैनल द्वारा उसी पत्रकार को तुरंत सहायता कि जा सके।

इसके साथ ही

१ ) आधार कार्ड की काँपी

२ ) अपना फोटो

३ )पत्रकारिता का अनुभव

४ ) पत्रव्यवहार का पता और पिन कोड नंबर

यह भेजना भी अनिर्वार्य है।

डाटा संकलन का और काँप्युटर में सेव्ह करने का काम तेजी से चल रहा है।सबंधित सभी पत्रकार राज्य ब्यूरो चिफ को अपनी संपूर्ण जानकारी तुरंत भेज दें।राज्य ब्यूरो चिफ यह संपूर्ण डाटा उपर भेज देंगे।


निवेदक : –

१) विनोदकुमार महाजन,

नैशनल चिफ हेड,

बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल और परिवार।


२ ) अजयकुमार पांडेय,

डायरेक्टर,

बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल और परिवार।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस