पत्रकारों को उपहार

 बिएनएन और सिएनएन के पत्रकारों के लिए विशेष उपहार…..


बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल के लिए सभी पत्रकारों को सूचित किया जाता है की,

देहात से लेकर बडे शहरों तक ,न्यूज चैनल के लिए विशेष रूप से कार्य करनेवाले पत्रकारों के लिए अथवा सातत्यपूर्ण रूप से अखंड समाचार भेजनेवाले पत्रकारों को चैनल द्वारा प्रोत्साहन देने हेतु ,अब विशेष उपहार द्वारा संम्मानीत किया जायेगा।

सभी संवाददाता , जीला ,राज्य ब्यूरो चीफ , इन सभी को ,उनका आजतक का विशेष कार्य देखकर , चैनल की तरफ से विशेष उपहार दिया जायेगा।

जिसको भी यह उपहार प्राप्त होगा , उसे यह उपहार विशेष गौरव की बात रहेगी।

इसके साथ ही समाज में जो व्यक्ति जबरदस्त तरीकों से सामाजिक कार्य कर रही है उनको भी यह उपहार देकर ,संम्मानीत किया जायेगा।

विशेष स्टेज प्रोग्राम बनाकर ऐसे संम्मानजनक पुरस्कार देने का चैनल द्वारा तय किया गया था ।मगर कोरोना का माहौल देखकर ,कोरोना बढने में सहायक न हो ,इसी बात को ध्यान में रखते हुए ,अब ऐसा प्रोग्राम बनाना उचीत नही होगा।

इसिलए अब यह पुरस्कार कुरियर द्वारा या स्पिड पोष्ट द्वारा उसके घर के पते पर भेज दिया जायेगा।

यह पुरस्कार आगे चलकर हर पत्रकारों का कार्य देखकर , न्यूज चैनल में प्रमोशन देने के लिए विशेष रूप से काम आयेंगे।

हर साल में ऐसे उपहार देने का प्रयत्न किया जायेगा। ताकी सभी पत्रकारों को प्रोत्साहित किया जा सके ।

हर एक पत्रकार का कार्य देखकर वरीष्ठ स्तर पर विचार विमर्श करके इसके बारे में तय किया जायेगा।इसीलिए कृपया कोई भी पत्रकार इस विषय पर बार बार फोन ना करें अथवा मेसेज ना करें।योग्यता अनुसार उसके घर में यह उपहार भेजा जाएगा।

और किसको कौनसा पुरस्कार दिया गया है और कौनसे पुरस्कार से संम्मानीत किया गया है उसकी संपूर्ण सुची चैनल पर ही दी जायेगी।

विशेष समाचार ,नाविन्यपूर्ण समाचार ,साहसी समाचार ऐसा वर्गीकरण करके विशेष उपहार दिये जायेंगे।

समाज में विशेष रूप से सामाजिक कार्य कर रहे मान्यवरों को भी ऐसे पुरस्कारों द्वारा संम्मानीत किया जायेगा।इसिलए ऐसे मान्यवरों की सुची उसी क्षेत्र के पत्रकार उस क्षेत्र के संबंधित राज्य ब्यूरो चिफ तक भेजें। ताकी वरीष्ठ स्तर पर उनका चयन करने के लिए आसान हो जायेगा।


निवेदक : –

१ )विनोदकुमार महाजन,

नैशनल चिफ हेड ,

बिएनएन और सिएनएन न्यूज और परिवार।

२ ) अजयकुमार पांडेय,

डायरेक्टर,

बिएनएन और सिएनएन न्यूज और परिवार ।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस