आनंद से दिपावली मनायेंगे।

👍
🕉🚩💐
दिपावली का पर्व,
खुशियों का-आनंद का,
दीपक लगाने का।

आप सभी मेरे दोस्त,
आप भी खुशियां मनाओ
बडे आनंद से,
बडे धूम धाम से।
हँसते-खेलते,
नाचते -गाते,
मस्ती से....
स्र्ती हो या पुरुष,
बालक हो या नौजवान,
या फिर बुढा हो।
अमिर हो या गरीब,
बडी धूमधाम से,
खुशियों से,
छोटासा बच्चा जैसा
पवित्र मन बनाकर,
अंदर का चैतन्य जगाकर,
अंदर की आत्मज्योती जगाकर,
अंदर का दिपक प्रज्वलित करके,
जीवन का अंधियारा समाप्त करके,
हर्षोल्लास से...
धूमधाम से....

संपूर्ण जगत में महान
हिंदु संस्कृति का आदर्श
🕉🕉
🚩🚩🚩🚩🚩
💐💐

"दिपावली का त्यौहार",

"खुशियों का त्यौहार",

"चैतन्य जगाने का त्यौहार",

"आनंद का त्यौहार",

🕉🕉🚩🚩💐
खुशी से,आनंद से मनायेंगे।

आप सभी के मनोरथ
भगवान पूरा करें।
बडी खुशी से,खुशनशिब से...
आपका संपूर्ण जीवन,
दिपावली जैसा प्रकाशमान, चैतन्य दाई
आनंदित हो...
ऐसी प्रभु के चरणों में
मेरी नम्र प्रार्थना।
खुश रहो,मस्त रहो।
हम मस्त,खुश, आनंदी रहेंगे।
सभी को आनंदी बनाएंगे।
प्रेम बाँटेंगे, प्रेम बढायेंगे।
हरी ओम।
🕉🚩
---------------------------------  विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र