न खाउंगा, न खाने दुंगा।

"न खाउंगा, न खाने दुंगा",और एक दिव्य मंत्र,"सबका साथ,सबका विकास।"
ऐसे दिव्य मंत्र की वजह से बडी बडी खानेवाली मछलियां तडप रही है,तरस रही है।
इसीलिए एक भी हो रही है।एक होकर बडे बडे नारे भी लगा रही है।
क्या करें?आजतक तो बहुत खाया।जनता जनार्दन का,भोलेभाले लोगों का खून भी चूसचूसकर पिया,और अब...
एकाएक...खानापीना बंद,भ्रष्टाचार बंद,पाप का पैसा बंद,हराम का धन बंद,गरीबों का खून चूसना बंद....।।।
तो ऐसी मछलियां तो छटपटाएगी ही ना?
देशवासियों का खून चूसनेवाले बडे बडे मच्छर तडपेंगे,तरसेंगे ही ना?और जनता को,
"मुखौटा धारण करके,मिठी मिठी बातें करके,दहला-फुसलाकर,या फिर चिल्ला चिल्लाकर, गलतफहमीयां,बहकावा,नाटक,ड्रामेगिरी,एक्टिंग की,(राष्ट्रप्रेम की,गरीबों के प्रती प्रेम की)पुरजोर से कोशिश करेंगे ही ना?
मगर करे तो क्या करें?
जनता पहले जैसी  बहकावे में आकर निर्णय लेनेवाली थोडे ही रही है?
नाटककारों का असली नाटकीय मुखौटा तो जनता जानती है।सब पहचानती है।
इसिलए----?अब धुर्त, लबाड,भेडिये, मछलियां, मच्छर एक भी हो जायेंगे...
और..
"देवदूत",पर हमले करेंगे तो भी...
जी हाँ...तो भी....
"देवदूत",ही जीतनेवाला है और है।
ईश्वर और उसकी रचना के आगे ...
बडे बडे कुकर्मीयों की..
क्या चलेगी?धाराशायी हो जायेंगे...।
बस्स....थोड़ा...
समय का इंतजार बाकी है।
(कहानी समझ में आई ना दोस्तों?कहानी बडी अजीब है,और दिलचस्प भी है।मजेदार भी है।....
समझनेवाले समझ गए, ना समझें वो अनाडी है।)😀
हरी ओम।
------------------------------
--  विनोदकुमार महाजन।

On Wed 4 Apr, 2018, 2:18 PM Vinodkumar Mahajan, <mahajanv326@gmail.com> wrote:
क्या जमाना भी आ गया।
-------------------------------
क्या कलियुगी उलटा
जमाना भी आ गया।
कौरव ही अब 
पांडवों को कौरव
कहने लगे।
शपथपत्र पर राम को
काल्पनिक कहनेवाले भी अब रामनाम
जपने लगे।
रामसेतु काल्पनिक बोलनेवाले ही अब
रामजी की पूजा
करने लगे।
मंदीरों को बुरा कहने वाले भी अब
जनेऊ पहनकर
मंदीर मंदीर भटकने लगे।
मतों की लालच में
सत्ता संपत्ति पाने के लिए, अब नौटंकी का
सहारा लेने लगे।
हे मेरे राम अब तुही
इनको बचाले।
रामराम।रामराम।
राममंदिर के विरोध में
कोर्ट में लडने वाले भी
रामभक्ति का नाटक
करने लगे।
क्या जमाना भी आ गया
उल्टा चोर ही
कोतवाल को डांटने लगे।
----------------------------
--  विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र