भाईयों, सोशल मीडिया द्वारा असत्य पर प्रहार करो।

भाईयों, आज कुछ राष्ट्रद्रोही ताकदें,कुछ असामाजिक तत्व देश में असत्य फैलाकर सत्य को परेशान कर रहे है।
असत्य ही सत्य का मुखौटा धारण कर रहा है।अतएव सावधान।कुछ मिडिया वाले भी इसमें जमकर हिस्सा ले रहे है।
इसपर कानूनी इलाज क्या है?या किसिको इनके झूट के खिलाफ जनहित याचिका दायर करके अंकुश लगेगा?
चाहे कुछ भी हो,ऐसी ताकदों को हमें प्रखर राष्ट्राभिमानियों को एक होकर रोखना होगा।जमकर विरोध करना होगा।
गुजरात चुनाव में एक टिवी चैनल बार बार एक गलत न्यूज और सर्वे दिखा रहा था।इस सर्वे में बिजेपी की करारी हार और काँग्रेस की प्रचंड बहुमतों से जीत दिखाई थी।
मगर....?आज सत्य आप सभी के सामने है।मेरे कहने का मतलब यह है की,ऐसे गलत सर्वे दिखाने वाले टिवी चैनल पर क्या कार्रवाई हो गई?
कुछ भी नही।आज भी वह चैनल झूटी अफवाएं फैला रहा है।
तो क्या करें?
(1)सबसे पहले ऐसे चैनल देखना बिल्कुल बंद कर दो।
(2)इनको विज्ञापन देना बंद कर दो।
(3)ऐसे झूट फैलाने वाले चैनल,व्यक्ति, संस्था का संपूर्ण रुप से बहिष्कार करो।
(4)सोशल मिडिया का जबरदस्त शक्तिशाली हथियार हमारे हाथ में है।इसके द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों का जमकर विरोध करो।
(5)अज्ञान समाज तथा व्यक्तियों को इनके झूट के बारे में सदोदित जागृत करो।
(6)आर्थिक दृष्टि से कनिष्ठ, मध्यम और उच्च समाज को हमेशा संपर्क करके इनको जागृत करो।और राष्ट्र के प्रति सचेत रहने को कहो।
जिनका नोटबंदी के बाद काला धन बरबाद हो गया है,आगे चलकर अगर संपत्ति का भी कानून बन जायेगा तो इन सभी की हालत बहुत ही दयनीय होनेवाली है।इसीलिए कुछ घटक बौखला गए है।
आगे चलकर कुछ राष्ट्र विघातक शक्तियों को "अंदर",जाने का भी डर सता रहा है।
सत्ता मिलना तो दूर...
इसिलए ऐसे व्यक्ति या संगठनों से हमेशा सावधान ही रहना होगा।
आजादी के बाद जिन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करके "माया",जमा की और...
अब यही काली माया ,काली कमाई जाने का डर सता रहा है तो....?
आप ही सोचिए।
और हाँ,और एक बात फिल्म इंडस्ट्री के नकली चेहरों को पहचानकर उनसे भी बहिष्कार करों।उनकी फिल्में मत देखना।
अगर राष्ट्र निर्माण के कार्य में और अगली पिढी को सुख-शांती-समाधान-आनंद से-चैन से....जीना है...
हमारा भविष्य उज्ज्वल बनाना है तो...सत्य की रक्षा करो।
देश को विश्व पटल पर आगे ले जानेवाले और राष्ट्रीय उत्थान के लिए लड रहे,"उस सच्चे देशभक्त के साथ",...
संपुर्ण शक्ती के साथ खडे रहो।
सच्चे का बोलबाला और...?
झुटे का मुँह काला...
ऐसी स्थिति संपूर्ण देश में बनाकर....
"सबका साथ.. सबका विकास"...
का नारा बुलंद करो।
----------------------------
--  विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस