मेरा देश.... बदल गया है।

सफर में हुं,लोगों को चुनाव के बारे में पुंछता हुं।जिधर देखो उधर जबरदस्त मोदी लहर।
दिल्ली, नैनीताल ( निमकरौली ),मथुरा,वृंदावन, जयपुर,अहमदाबाद, सुरत।
मोदी और मोदी।
ट्रेन में,बस में,रिक्षा में,होटल में जगह जगह पर लोगों से चर्चा करता हुं।

एक चाय के ठेले पर एक  बुढी औरत से पूछा,
"अम्मा,मतदान किसको किया..?"
बोली, "बताने का नही।"
फिर भी मैंने जोर देकर कहां,उसका फेसरिडिंग पढकर कहा,
" आपने तो मोदिजी को ही मतदान किया है।"
अम्मा खुश होकर बोली,
" आपने कैसे पहचाना ?"
मैंने कहा,
" जमाना अब बदल गया है अम्मा।।सच्चाई के पिछे जा रहा है।असली नकली ( सोना - पितल ) लोग तुरंत पहचानने लगे है।और आप भी सच जानती है।"
अम्मा ने खुश होकर मुझे कहा,
" बेटा,सही बात है तेरी।मोदी नो जो नोटबंदी की है,और काला धन बाहर निकाला है,इसिलए मैंने मोदी को व्होट किया है।
कुछ विरोधी लोग मुझे पैसों का लालच दे रहे थे।मगर मैंने और मेरे बेटे ने कह दिया,
तेरा पाप का पैसा,नदी में फेंक दे।तु चाहे कितना भी लालच दे,मैं तो मोदी को ही व्होट दुंगी।"

यही सच्चाई है भाईयों, हर जगह पर।लोग अब निडर होकर,पैसों के लालच में न आकर मतदान कर रहे है।
सचमुच में मेरा देश...
बदल नही रहा है,बदल गया है।
एक "मोदी "नाम के युगपुरुष ने समस्त भारतियों में एक क्रांति की लहर,एक नई उमंग, नई आशा निर्माण कि है।
सचमुच में मेरा देश बदल गया है।
मेरा देश बदल गया है।
हरी ओम।
~~~~~~~~~~~~
पत्रकार,
विनोदकुमार महाजन।

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस