हिंदुमय विश्व
*हर हिंदू शस्त्र ,शास्त्र और* *अस्त्र संपन्न होता* *था !!* ✍️ २६७० 🕉🚩✅🕉🚩✅ हर घर में गौमाता थी ! हर घर में गौमाता की पूजा होती थी ! जरसी , हायब्रीड नहीं बल्की देशी गाय ! हर एक व्यक्ती गाय का महत्त्व जानता था ! हर एक व्यक्ती गाय को माता मानता था ! गाय में तेहतीस कोटी देवताओं का वास होता है , ऐसी मान्यता थी ! इसिलिए गाय हमारे लिए पूजनीय , वंदनीय थी ! मगर आज ? दुर्देव से गाय गायब होती रही ! उसको बचानेवाला भी कोई नहीं रहा ? ( ❓⁉??? ) और यहीं से संपूर्ण धरती का ही दूर्देव आरंभ हुवा ! और तेज गति से सांस्कृतीक पतन आरंभ हुवा ! आज अनेक छोटे गांवों में भी देशी गाय का दर्शन दुर्लक्ष हो गया है ! हर जगहों पर संकरित गाय दिखाई दे रही है ! जब देशी गाय आँगन में थी , तब ? हर घर में सुख - शांती - समाधान - आनंद था ! दया , क्षमा , प्रेम था ! मगर गाय गायब होती चली और सुख - शांती - समाधान भी लुप्त होता गया ! गाय थी तब इंन्सान भी सुसंस्कृत था ! गौमाता गायब हो गई और इंन्सान , विशेषतः हिंदू ? धीरे धीरे संस्कृती से दूर चला गया ! आदमी सैरभैर हुवा ! गौमाता की हत्या से निसर्ग संतुलन भी खराब हो गया ! उ...