Posts

Showing posts from June, 2025

हिंदुमय विश्व

 *हर हिंदू शस्त्र ,शास्त्र और* *अस्त्र संपन्न होता* *था !!*  ✍️ २६७० 🕉🚩✅🕉🚩✅ हर घर में गौमाता थी ! हर घर में गौमाता की पूजा होती थी ! जरसी , हायब्रीड नहीं बल्की देशी गाय ! हर एक व्यक्ती गाय का महत्त्व जानता था ! हर एक व्यक्ती गाय को माता मानता था ! गाय में तेहतीस कोटी देवताओं का वास होता है , ऐसी मान्यता थी ! इसिलिए गाय हमारे लिए पूजनीय , वंदनीय थी ! मगर आज ? दुर्देव से गाय गायब होती रही ! उसको बचानेवाला भी कोई नहीं रहा ? ( ❓⁉??? ) और यहीं से संपूर्ण धरती का ही दूर्देव आरंभ हुवा ! और तेज गति से सांस्कृतीक पतन आरंभ हुवा ! आज अनेक छोटे गांवों में भी देशी गाय का दर्शन दुर्लक्ष हो गया है ! हर जगहों पर संकरित गाय दिखाई दे रही है ! जब देशी गाय आँगन में थी , तब ? हर घर में सुख - शांती - समाधान - आनंद था ! दया , क्षमा , प्रेम था ! मगर गाय गायब होती चली और सुख - शांती - समाधान भी लुप्त होता गया ! गाय थी तब इंन्सान भी सुसंस्कृत था ! गौमाता गायब हो गई और इंन्सान , विशेषतः हिंदू ? धीरे धीरे संस्कृती से दूर चला गया ! आदमी सैरभैर हुवा ! गौमाता की हत्या से निसर्ग संतुलन भी खराब हो गया ! उ...

किमत

 जहाँ अपने प्रेम ,सच्चाई  की किमत शून्य होती है वह रिश्ता सदा के लिए तोड दो और सदा के लिए दूर चले जाव...जीवनभर फिर कभी भी ना मिलने के लिए !! विनोदकुमार महाजन

रिश्ता

 धरती का झुठा रिश्तेनातों का रीश्ता टूट गया ! जनम जनम के लिए दयालू ईश्वर से नाता जूड गया !! जय श्रीकृष्ण !! विनोदकुमार महाजन

प्रेम ?

 जिवापाड प्रेम केलं होतं सगळ्यावर ? निष्पाप !! बदल्यात काय मिळालं ? नफरत ? द्वेष ? निंदा ? विनोदकुमार महाजन

व्हाट्सएप ? ( क्या चल रहा है ? )

 *परदेशी व्हाटस्अप ?*   *बंद करो मोदिजी ??* ✅✅✅✅✅ आज संपूर्ण समाज मनपर सोशल मीडिया का स्थान सर्वोच्च स्थान पर है ! मगर सोशल मीडिया के अनेक प्लैटफोर्म के लिए हमें अनेक बार विदेशी शक्तियों पर ही निर्भर रहना पडता है ! और इसिके कारण हमें अनेक बार अपमानित भी होना पडता है , अथवा कटू अनुभवों का भी सामना करना पडता है ! ऐसी ही एक घटना मेरे चीर परीचीत , गुरूतुल्य , ऋषीतुल्य और महान तपस्वी कृष्णभक्त , जिनका सोशल मीडिया पर काफी अच्छा होल्ड है और देशविदेशों में जिनका नाम भी काफी उंचा है ! तथा सनातन धर्म के वैश्विक संगठन के लिए भी उनका योगदान महत्वपूर्ण है ! मोदिजी तथा देवेंद्र फडणवीस जी जैसे महात्माओं से भी उनके रिश्ते अच्छे है , ऐसे पुणे में रहनेवाले पुण्यात्मा श्री.नरेंद्र त्रिपाठी जी , जिन्होंने मुझे , उनके अंतरराष्ट्रीय संगठन के लिए , बडे ही विश्वास से एक बहुत ही बडा अंतरराष्ट्रीय पद भी दिया है , उनके साथ भी , सोशल मीडिया का ऐसा ही कटू अनुभव हुवा ! इसीलिए ऐसे समाजहितकारी महात्मा बहुत दुखी हो गये ! सनातन धर्म और संस्कृति के वैश्विक उत्थान के लिये , बढती उमर में भी देवेंद्र त्रिपाठी...

संभल

 *" संभल " जावो !!* ? अखंड भारत का सपना तुरंत पूरा कैसे होगा ? शांति से ? क्रांति से ? घनघोर यूध्द से ?  दैवी शक्तियों से ? ईश्वरी चमत्कार से ? यूगपुरूष से ? कार्य तो असंभव लगता है ! मगर असाध्य भी साध्य करने की संपूर्ण क्षमता रखनेवाले , निरंतर देवीदेवताओं का वरदान प्राप्त रहनेवाले , वैदिक सनातन हिंदू धर्म में असंभव कुछ भी नही है ! यह तो चमत्कारों की भूमी है !  चलो.....!!! असंभव को संभव बनाते है !  अब.....  *संभल* का इंतजार नही करते है ! चौतरफा वैचारिक मंथन बंद करके , कृति की ओर बढते है ! कैसे ? जय श्रीकृष्ण ! हर हर महादेव !  *विनोदकुमार महाजन*

कालचक्र

 कालचक्र ? दुर्योधन जैसे दुष्टों को कभी भी क्षमा नही करता है.... पृथ्वी पर चल रहा आज का सैतानी हाहाकार ??!! गौमाता बचाव , सृष्टि चक्र बचाव !! जय श्रीकृष्ण !!! विनोदकुमार महाजन

घरवापसी

 *विश्वस्तरपर घरवापसी कैसे* *होगी ?* ✍️ २६६७ 🚩🚩🚩🚩🚩 विश्व के लगभग सभी सनातन संस्कृति प्रेमीयों को इस विषय पर गहराई से चिंतन करना होगा ! और मेरे.... " वैश्विक महाक्रांति अभियान "  का हिस्सेदार बनना ही होगा !  *यही नम्र निवेदन और* *आवाहन है !*  चलो अब अंतिम सत्य ? की ओर बढते है ! ईश्वर निर्मित वैश्विक वैदिक सनातन धर्म और आदर्श हिंदू सुसंस्कृत जीवनपध्दती ही संपूर्ण सजीव सृष्टि को हितकारी है ! और यह सिध्दांत सप्रमाण सिध्द भी हुआ है ! क्यों ? क्योंकि इसिमें ही पूर्णत्व तो है ही , इसके साथ ही संपूर्ण मानवी समुह का पुनरूथ्थान भी है ! ईश्वर निर्मित मनुष्य ! ईश्वर निर्मित सजीवसृष्टी ! यही इसका प्रमाण है ! मतलब हिंदू धर्म ही अंतिम सत्य है ! इसीलिए ? अब संपूर्ण विश्व में युध्दस्तरपर घरवापसी अभियान तेज करना होगा ! ना पैसों के बल पर , ना तलवार की धारपर !? सुसंस्कृत वैश्विक समाज पुनर्निर्माण द्वारा ! हर एक का आत्मचैतन्य , ईश्वरी तेज जगाकर !  हर एक मनुष्य प्राणी को अंतिम सत्य का ज्ञान अनेक मार्गों द्वारा देना होगा ! और.... भूलेबिसरों का वापिस घर ले आना होगा ! सत्य सनातन धर...

सुखदुख

 जो दूसरों के सुखों का निरंतर विचार करता है , ईश्वर भी उसके सुखों का ही विचार करता है ! जो दूसरों को निरंतर दुख , दर्द  पीडा , यातना देता है , ईश्वर भी उसके जीवन का सारा सुखचैन छीन लेता है ! विनोदकुमार महाजन

सोशल मीडिया को हल्का मत समझो

 *सोशल मीडिया का चींटी का* *कार्य ?* लेखांक : - ✍️ २६६६  *विनोदकुमार महाजन* ✍️✍️✍️✍️✍️ आज सोशल मीडिया एक प्रभावशाली प्रसारमाध्यम बनकर उभर गया है ! इसे कोई हल्के में नहीं ले रहा है ! प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बराबर का स्थान आज सोशल मीडिया प्राप्त कर चुका है ! सोशल मीडिया पर अनेक व्यक्ति निरपेक्ष भाव से समाजहित , राष्ट्रहित , धर्मकार्य तथा ईश्वरी कार्य के लिए , लगातार अपने तरीकों से प्रयास कर रहे है ! सोशल मीडिया में अनेक मुकदर्शक भी होते है ! व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक , इंस्टाग्राम , टेलिग्राम , शेयर चाट , लिंक्डइन , ट्विटर , यूट्यूब जैसे प्रभावी माध्यमों पर उपस्थित तो होते है , मगर कभी कुछ पोष्ट ही नहीं करते है ! ऐसे महात्मा सोशल मीडिया के हर प्रभावी तथा जागरूक व्यक्तियों के विचार तो कम से कम वो दूसरी तरफ शेअर करेंगे ऐसी हमेशा अपेक्षा रहती है ! भले ही सोशल मीडिया का वैयक्तिक कार्य एक छोटीसी चिंटी जैसा जरूर हो , मगर इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए ! एक छोटीसी चिंटी भी बडा पहाड भी पार कर सकती है ! और अनेक चींटीयों का समूह भी तो बहुत आश्चर्यजनक कार्य भी संपन्न क...

सिंदूर

 आपरेशन सिंदूर से हम शांत नहीं हुए हैं ! और भी बहुत सा पूराना हिसाब बाकी है !! ह्रदय के अनेक पूराने घाव और जख्म ताजे है !!! विनोदकुमार महाजन