*ग्रहण समय हटेगा ??*  ✍️ 👉२७०० ( *महत्वपूर्ण )*   *विनोदकुमार महाजन*  ☄️🕉🚩☄️✅  *अनेक सालों तक* दस दिशाओं से मुसिबतों की महाभयानक आग लगी है , दस दिशाओं से , प्रत्यक्ष  " काल " पिछा कर रहा है ? और बचाने वाला ? निराकार रूप से ,सद्गुरु और ईश्वर के सिवाय कोई भी नहीं है ? तो क्या ऐसी भयावह विपदाओं की स्थिति में कोई बच पाना संभव होगा ? सद्गुरु चरणों पर अतूट विश्वास , ईश्वरी शक्तियों पर निस्सीम श्रद्धा , उच्च कोटि का आत्मविश्वास और अथक प्रयत्नवाद , सभी पर विजय प्राप्त कर सकते है !! जी हाँ....  *मेरा अनुभव है !*  समय कितना भी भयावह क्यों न हो ? इसपर विजय प्राप्त करने के लिए , अनेक दैवी शक्तियों को हमें प्राप्त करना ही होगा ! आज की सनातन धर्म की स्थिति भी ठीक ऐसी ही और इतनी ही भयंकर है !? दस दिशाओं से भयंकर आग लगी हुई है , " काल और समय भी " भयंकर कठोर अग्निपरीक्षाएं ले रहा है ! तो ऐसी भयावह विपदाओं की स्थिति में सनातन धर्म बचेगा ? या अस्तित्व शून्य होगा ? सनातन धर्म को आज भयंकर ग्रहण लगा है ?  *तो उत्तर होगा...*  धर्म बचेगा भी , बढेगा भी ...