Posts

Showing posts from September, 2025

संकल्प

 भव्यदिव्य जीवन बनाने का नितदिन संकल्प किजिए ! एक दिन ऐसा ही होगा , ऐसी अनुभूती आपको मिलकर रहेगी !! विनोदकुमार महाजन

माझी आई

 माझी आई साक्षात जगदंबा कोल्हापुरची आई महालक्ष्मी... नवरात्रीची नववी माळ ,नवमी, साक्षात सिध्दीदात्री अर्थात माता महालक्ष्मी व नवदुर्गेच्या पूजनाचा , खंडेनवमी व शस्त्रपुजनाचा दिवस , हा माझा जन्मदिवस , साक्षात महालक्ष्मीच मला सतत प्रेमाने मार्गदर्शन करते. फक्त आईचं नातंच अस असतं की , प्रत्येक चुकीवर पांघरूण घालून आई फक्त आणी फक्त प्रेमचं करते बाकीची नाती ही वेळ मिळाला की ठेचायला अन् ठोकायला टपून बसलेली असतात. विनोदकुमार महाजन.

दिव्यात्माएं

 पृथ्वी पर छाया हुआ भयंकर अधर्म का अंधेरा हटाने के लिए तथा धर्म की पुनर्स्थापना के लिए कुछ दिव्यात्माएं दिव्य लोक से धरती पर अवतीर्ण हो गई है विनोदकुमार महाजन

आई

 फक्त आईचं नातंच अस असतं की , प्रत्येक चुकीवर पांघरूण घालून आई फक्त आणी फक्त प्रेमचं करते बाकीची नाती ही वेळ मिळाला की ठेचायला अन् ठोकायला टपून बसलेली असतात. विनोदकुमार महाजन.

एक खुलासा

 एक खुलासा विनोदकुमार महाजन 👆👆👆👆👆 मी चार दिवसापूर्वी फेसबुक वर एक पोष्ट टाकली होती. त्यामध्ये प्रेम या विषयावर एक हिंदी कविता टाकली होती. व सोबत दोन गुलाबाची फुले एकत्र टाकली होती. त्या फुलासोबत एक बाटली दाखवली होती.ती दोन गुलाबाची फुले मी व्हाट्सएप ग्रुपवरून घेतली होती.पण अनावधानाने त्याचा अर्थबोध न झाल्यामुळे तो फोटो टाकला होता.माझ्यावर प्रेम करणा-या अनेक मित्रांनी त्याबद्दल मला विचारले होते.म्हणून हा खुलासा करत आहे. त्याचा कोणी कांही गैरसमज करून घेऊ नये. शुध्द , पवित्र ,निरपेक्ष व ईश्वरी प्रेम दाखवण्याचा तो एक प्रयत्न होता. जय हरी.

ग्रहण काल

 *ग्रहण समय हटेगा ??*  ✍️ 👉२७०० ( *महत्वपूर्ण )*   *विनोदकुमार महाजन*  ☄️🕉🚩☄️✅  *अनेक सालों तक* दस दिशाओं से मुसिबतों की महाभयानक आग लगी है , दस दिशाओं से , प्रत्यक्ष  " काल " पिछा कर रहा है ? और बचाने वाला ? निराकार रूप से ,सद्गुरु और ईश्वर के सिवाय कोई भी नहीं है ? तो क्या ऐसी भयावह विपदाओं की स्थिति में कोई बच पाना संभव होगा ? सद्गुरु चरणों पर अतूट विश्वास , ईश्वरी शक्तियों पर निस्सीम श्रद्धा , उच्च कोटि का आत्मविश्वास और अथक प्रयत्नवाद , सभी पर विजय प्राप्त कर सकते है !! जी हाँ....  *मेरा अनुभव है !*  समय कितना भी भयावह क्यों न हो ? इसपर विजय प्राप्त करने के लिए , अनेक दैवी शक्तियों को हमें प्राप्त करना ही होगा ! आज की सनातन धर्म की स्थिति भी ठीक ऐसी ही और इतनी ही भयंकर है !? दस दिशाओं से भयंकर आग लगी हुई है , " काल और समय भी " भयंकर कठोर अग्निपरीक्षाएं ले रहा है ! तो ऐसी भयावह विपदाओं की स्थिति में सनातन धर्म बचेगा ? या अस्तित्व शून्य होगा ? सनातन धर्म को आज भयंकर ग्रहण लगा है ?  *तो उत्तर होगा...*  धर्म बचेगा भी , बढेगा भी ...

गोहत्या

 जबतक गोहत्या बंद नहीं होगी , तबतक देश का अराजक समाप्त नहीं होगा और नाही धर्म की अंतिम जीत होगी ! गौमाता बचाव आंदोलन !! विनोदकुमार महाजन

प्रेम

 किसी व्यक्ती पर किया हुवा निस्वार्थ प्रेम और आत्मीए सहयोग ईश्वर के ह्रदय तक पहुंचता है तो स्वार्थी प्रेम और दिखावा हमेशा के लिए बह जाता है !!! विनोदकुमार महाजन

भगवंत

 " भगवंत माझ्यावर दिव्य प्रेम करतो , चोविस तास गुप्त रूपाने माझ्याबरोबरच राहतो , माझी सगळी कामे पण करतो , आणी संकटात रक्षणही करतो व असह्य शत्रूंचा संहारही करतो..." असा विश्वास , प्रेम व श्रद्धा असेल तर तशी दिव्य अनुभूति पण सतत मिळतच राहते.पाहीजे ते पण सर्व मिळत राहतं.भगवंतावर खरं प्रेम तरी करून बघा. ।। श्रीकृष्ण: शरणं मम् ।। 🙏🙏🙏🕉🚩 विनोदकुमार महाजन

ऐसा क्यों ?

 वो मस्जीदों में शस्त्र छिपायेंगे तो ❓⁉️ काॅंग्रेस प्रोटेक्शन देगी हिंदू  अगर आत्मरक्षा के लिये भी मंदिरो में शस्त्र लायेगा तो  वही काॅंग्रेस हर हिंदू को आजीवन कारागृह में मारेगी काॅंग्रेस की दोहरी निती हिन्दुओं को समाप्त कर देगी फिर भी कुछ मुर्ख हिंदू काॅंग्रेस को ही मतदान करेंगे और दर्गापर जाकर मथ्था टेकेंगे  असली गद्दार कौन 😡 गद्दारों को सजा कौन सी होनी चाहिए ❓⁉️ पूछता है भारत  पूछती है दुनिया 🤔🤔 विनोदकुमार महाजन

भूलभुलैय्यावालों

 भूलभुलैय्यावालों की दुनिया है सारी...यहाँ सत्य की कीमत नगण्य है ! कलियुगी कटुसत्य !! विनोदकुमार महाजन

मुसीबतों में हिंदू

 *हिंदुओं को पैसा कौन देगा ?* ✍️ २६९८  *विनोदकुमार महाजन* ✍️❓⁉❓⁉ संपूर्ण देश में और संपूर्ण विश्व में भी लगभग सभी हिंदुओं की आर्थिक स्थिति कैसी है ? लगभग सभी हिंदुओं में आर्थिक मजबुरीयां , आर्थिक परेशानियां ही जादा मात्रा में दिखाई देगी !  *क्यों ??* और संपूर्ण देश के और संपूर्ण विश्व के सभी हिंदुओं को आर्थिक संपन्न बनाने का अंतिम उत्तर और उपाय क्या है ? मेरे पास इसका उपाय है ! अनेक योजनाएं है ! मगर उसको अमल में लाने के लिए , यथोचित साधन उपलब्ध नहीं है ! इसी विषय पर गहराई से मनन , चिंतन करके , अनेक लेख भी लिखे , मगर साथ देने वाला तक कोई नहीं मिलता है ! विडम्बना ?? वैसे तो हिंदुओं का ही संपूर्ण विश्व पर राज्य भी था और हर हिंदू आर्थिक संपन्न था , इसके अनेक सबूत भी इतिहास में मौजूद है ! विक्रमादित्य का समय ? सोने की चिडिय़ा वाला देश था यह ! संस्कृति और संपन्नता यहां चरम सिमा पर थी ! सोचो.... केवल एक पद्मनाभ मंदिर ही इतना वैभवशाली था की उसके संपत्ति का मूल्यांकन करना भी असंभव था ! केवल एक पद्मनाभ मूर्ति की कीमत बताना भी आज भी असंभव है ! तो ऐसे कितने वैभवशाली मंदिर थे ? जिसका आ...

अजयकुमार

 सचमुच में आपके अंदर अनेक जागृत शक्तियाॅं मौजूद है मैं आपको क्या आशिर्वाद दे सकता हूं ? फिर भी एक बात सौ प्रतिशत दावे के साथ कहता हूं " एक दिन आपका संपूर्ण विश्व में बहुत उंचा नाम होगा , और मेरा यह शब्द भी कभी भी खाली नहीं जायेगा ! " आपके लिये मेरे पास शब्द नहीं है! जय महाॅंकाल  🙏🙏🙏

श्रेष्ठ कौन

 *बडा कौन ❓ मोदिजी या* *सोरोस ⁉* ✍️ २६९७  *विनोदकुमार महाजन*  🔥💥🔥💥🔥 आज का ज्वलंत प्रश्न ❓ जागतिक स्तरपर सबसे बडा खिलाडी कौन ⁉ विश्व शांती तथा विश्व क्रांति का निरंतर प्रयास करनेवाले , नरेंद्र मोदिजी या फिर संपूर्ण विश्व में तबाही की कोशिश करनेवाला जाँर्ज सोरोस ??❓ आज की घडी में विश्व स्तर पर किसकी की लोकप्रियता जबरदस्त है !⁉ और कौन किसको काटशह दे सकता है ? पहला संस्कृती रक्षक , मानवतावादी और सबका प्रेम से मन जीतनेवाला और सबका मंगल करनेवाला , भला करनेवाला.... तो दूसरा ??? संपूर्ण तबाही की अनेक योजनाएं बनाने वाला.... आप ही बताईये ? आज इस महत्वपूर्ण वैश्विक लेख में दोनों के कार्यों के बारे में लिखने का छोटासा प्रयास ! मोदीजी वैश्विक स्तर पर ईश्वरी शक्तियों को पुनर्जीवित करना चाहते है ! तो सोरोस निरंतर संपूर्ण विश्व में अशांति का माहौल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है ! मोदीजी को ईश्वरी वरदान है तो सोरोस के पास ऐसा कोई अदृश्य शक्तियों का वरदान वगैरह नहीं है ! इसीलिए मोदीजी सोरोस की हर एक कुटिल निती को काटशह देते आये है ! सोरोस के ईशारे पर काम करनीवाली कुछ राष्ट्रद...

आतंकवाद

 *आतंकवाद का धर्म ❓⁉*  ✍️ २६९६ आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है ❓यह सब बकवास है साथीयों ! आतंकवाद का संपूर्ण विश्व स्तरपर केवल और केवल एक ही धर्म होता है ⁉और वही धर्म ❓आप सभी को पता भी है ! मन ही मन में  सोचो वह धर्म कौनसा होता है ⁉ नियती और ईश्वर एक दिन जरूर दूध का दूध और पाणी का पाणी करेगी ! करके ही रहेगी ! और ईश्वरी इच्छा से ही वही आतंकवादी धर्म संपूर्ण विश्व से ही नामशेष भी होगा ! सत्य की जीत तो ईश्वरी इच्छा से ही एक दिन जरूर होती ही है ! और सत्य की अंतिम जीत का पडाव भी विश्व स्तरपर आरंभ भी हो गया है ! शिव का तांडव होगा अब ! बोलो सब मिलकर... हर हर महादेव !!  *विनोदकुमार महाजन*

साधना

 साधना से मनुष्य को पुर्णत्व प्राप्त होता है , और ऐसा व्यक्ती ईश्वर स्वरूप बन जाता है ! चाहे वह साधना सात्विक हो या फिर अघोर साधना हो ! निरंतर साधना से सिध्दीयों का भंडार भी प्राप्त होता है ! साधना के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है !  विनोदकुमार महाजन

हाहाकारी

 परपिडादायक और हाहा:कारी लोगों को भगवान की धरतीपर एक सेकंद का भी रहने  का अधिकार नहीं है ! ❓ क्या स्वयं ईश्वर ऐसे लोगों को मृत्युदंड देकर दंडित करते है ❓⁉ विनोदकुमार महाजन