बिना माँगे मोती मिले
*पैसा और प्रेम !!* ✍️ २६३४ 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ जिसे केवल पैसा ही चाहिए उससे रिश्ता मत रखिए ! एक लाख , दस लाख , एक करोड़ भी दिए तो भी ऐसे लोगों का समाधान नहीं होता है ! इसलिए ? जिसे केवल पवित्र और ईश्वरीय , निरपेक्ष प्रेम ही चाहिए , उससे ही नाता रखिए ! ऐसे रिश्तों में पछताने का समय नहीं आयेगा ! अगर ऐसा रिश्ता नहीं भी मिलेगा तो केवल और केवल ईश्वर से ही नाता रखिए ! इससे पछतावा नहीं बल्कि आनंद ही आनंद होता है ! जीवनभर के लिए भी ! और जन्म जन्मांतर तक भी ! ईश्वरीय कार्यों के लिए , वैश्विक कार्य के लिए , सनातन धर्म के वैश्विक कार्य के लिए भी ? किसी मनुष्य की सहायता मत माॅंगिए ! सहयोग मिलेगा या नहीं ? बता नहीं सकते हैं ! सहयोग माॅंगना ही है तो ईश्वर से माॅंगिए ! ईश्वर जरूर सहयोग करेगा ! और अगर ? हमारी योग्यता है तो ? स्वयं ईश्वर ही हमें जो चाहिए वह सबकुछ बिना माॅंगे ही देगा ! बिना माॅंगे मोती मिले ! माॅंगनेवालों को मिले ना कुछ ! अनुभव और दिव्य अनुभूति खुद को ही करनी पड़ती है ! जय श्रीकृष्णा !! 🙏🙏🙏🙏🙏 *विनोदकुमार महाजन*