*परकाया प्रवेश ?* ✍️२६८६ 🚹🚹🚹🚹🚹 यह परकाया प्रवेश क्या है ? हमारी आत्मा दूसरों के शरीर में प्रवेश करने की और उसका मन , उसके विचार , बुध्दी समझाने की स्थिती ! यह एक उच्च कोटी की सिध्दी है ! अथवा दैवीय शक्ती , पैशाचीक शक्ती ( पिशाच्च ) अथवा कुछ दुष्ट मांत्रीकों अथवा तांत्रिको द्वारा मंत्र , तंत्र के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करके ,हमारे मन को अथवा दिमाग को कब्जे में लेना , इसेभी परकाया प्रवेश ही कहते है ! परकाया प्रवेश यह एक अदृश्य प्रक्रिया होती हैं ! कुछ बार , कुछ विशिष्ट व्यक्तीयों के शरीर में दैवीय शक्तियां प्रवेश करती है और उससे कुछ अच्छा ईश्वरीय कार्य करती है ! अथवा कुछ बार , पैशाचिक शक्तियां हमारे शरीर में प्रवेश करती है , जिसे भूतबाधा भी कहते है ! अनेक बार इसको झपाटलेला भी कहते है ! भूतबाधित व्यक्तियों का आचरण भयंकर विचित्र , विक्षिप्त तथा विकृत मानसिकता जैसा होता है ! और ऐसी प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है ! उस संबंधित व्यक्ति का संपूर्ण शरीर , दिमाग , बुध्दि ही पिशाच अपने कब्जें में लेते है और उस संबंधित व्यक्तियों द्वारा अनैर्गीक आचरण करवाते है ! ऐसा बाधित व्यक्ति ...