भाजप की रणनीती
एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया ? एक राजनैतिक विश्लेषण : - विनोदकुमार महाजन ( लेखांक : - २००५ वां लेख ) ----------------------------------- महाराष्ट्र की राजनिती में तेज गती से हलचल होकर, एकनाथ शिंदे जी ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। और अनेक प्रश्न उपस्थित हो गये।सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न : - देवेंद्र जी फडणवीस को इतनी कडी मेहनत और श्रेष्ठत्व तथा योग्यता होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री पद क्यों नही मिला ? अब सबसे पहले पिछले ठाकरे सरकार का इतिहास देखते है। शरद पवार जी ने एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री ठाकरे जी को,फडणवीस जी को काट देने के लिए ,तथा कुछ महत्वकांक्षा लेकर,शिवसेना ,काँग्रेस के सहयोग से महाराष्ट्र में सत्ता स्थापन की। ठाकरे के रूप में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया और एक ब्राह्मण के ( ठाकरे ) कंधेपर बंदूक रखकर दूसरे ब्राह्मण को ( फडणवीस ) समाप्त करने की रणनीती बनाई। अब देखते है भाजपा की वरीष्ठ टीम ने क्या किया ? जिस प्रकार से उध्दव जी ने भाजपा को धोका और धक्का देकर,पवार जी से हाथ मिलाकर सत्ता स्थापन की। ठीक यही निती,"