Posts

Showing posts from September, 2022

ग्रुप चर्चा

 [29/09, 12:32 pm] Vinodkumar Mahajan: विद्याधरजी हजारो, लाखों व्यक्ती सदीयों से यही सुनते,धर्म ग्रंथों में पढते आये है की.... जटायू पक्षी था। अब आप यह भी कहेंगे की, गजेंद्र मोक्ष में गजेंद्र हाथी नही था,बल्की गजेंद्र नाम का कोई व्यक्ती था... हर बात सप्रमाण सिध्द करनी होगी... अन्यथा धर्म के प्रती अज्ञानता तथा उदासीनता फैलती है,जो नवसमाज निर्माण में घातक सिध्द हो सकती है। स्पष्टोक्ती के लिए क्षमस्व। आपके मतों का मैं खंडन नहीं कर रहा हुं,बल्की आप इसे सप्रमाण सिध्द किजिए। हरी ओम् 🙏 [29/09, 12:53 pm] vidyadhar deshpande: आपको गुजारिश है के वाल्मिकी रामायण पढ़िए। वाल्मिकी ने ही लिखा है जटायू की अंतिम क्रिया रामने खुद की।राम किसी पक्षी का अंतिम क्रिया मंत्र उच्चारण के साथ नही करेगा। गोरख प्रेस के वाल्मिकी रामायण पढ़िए। वाल्मिकी ने ही उसे लिखा है। शेष समाधान आपका हो जाएगा। अन्यथा वास्तव रामायण by Dr P V Varatk ka किताब पढ़िए। [29/09, 12:56 pm] Vinod Jio: वादविवाद ग्रुपपर ठीक नहीं रहेगा।इससे दुसरे सदस्यों को पिडा होगी। अंतिम क्रिया केवल मनुष्य प्राणीयों में ही अपेक्षित नही है। पशुपक्षीयों में

सिध्दीदात्री

 https://youtube.com/watch?v=0_e7fKf3Lv0&feature=share माँ सिध्दीदात्री. की जिसपर कृपा होती है,उसको अनेक सिध्दीयाँ प्राप्त होती है। आप सभीपर हिंदुत्व के कार्य के लिए, माँ सिध्दीदात्री की अखंड कृपा बरसें... और आप सभी का जीवन आनंदमय,हर्लोल्लासित हो ऐसी माता के चरणों पर प्रार्थना। नवरात्री की अनेक शुभकामनाओं सहीत। ।। ओम् ऐं ह्रिं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ।। हरी ओम् विनोदकुमार महाजन

अंबे माँ

 रूठी है किस्मत जीनकी उनको नया उजाला दे दें माँ दुखितोंको के जीवन में आनंद का प्रकाश कर दें माँ मेरे सभी प्यारे मित्रों के जीवन में सभी सुखों की बौछार कर दें माँ नवरात्री में नवदुर्गाओं को यही आत्मनिवेदन है मेरी माँ जय अंबे जगदंबे माँ विनोदकुमार महाजन

वफ्फबोर्ड

 *गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगियों को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया* अब, वफ्फबोर्ड को जीतना जल्दी हो सके गैर कानूनी घोषित करके,वफ्फबोर्ड की सारी संपत्ति जप्त कर दो व्हि.के.एम.

पाकिस्तान भेज दो

 सावधान, सावधान, सावधान ! सदैव दक्ष रहा ! आसपास काय घडतंय याकडे बारीक लक्ष ठेवा ! अतीरेकी गुप्त रूपात आपल्या जवळ वावरतात का,याकडे लक्ष द्या ! तुम्हाला, "पाकिस्तान दिलाय ना ? मग इथे तुमचं काय काम ? " असं ठणकावून सांगा ! पाकिस्तान जिंदाबाद, म्हटला की लगेच त्याला पाकिस्तानात कायमचा हाकला ! " इस देश में डर लगता है ! " असं कोणी आमचे पैसे ( वेगवेगळ्या धंद्यामधून ) खाऊन म्हणत असेल, तर त्याला दयामाया न दाखवता तत्काळ पाकिस्तानात हाकला ! मग तो हाकल्या असला तरी त्याला मुळीच दयामाया दाखवू नका ! तरच यांचा माज उतरेल ! मोठा मासा! गोव्यासहित दक्षिण भारतात PFI चं जाळं मोठ्या प्रमाणात पसरवणारा व NIA रेड पडल्यावर वास्को, गोव्यातील घरातून फरार होऊन अंडरग्राउंड झालेला PFI सरचिटणीस अनिश अहमद याला कर्नाटकातील शिरसी येथून उचलून दिल्लीला नेण्यात आले असून, NIA कोठडीत जमा करण्यात आले आहे..जे सात प्रमुख नेते NIA कडून उचलण्यात आले आहेत त्यातील हा सगळ्यात मोठा मासा आहे.  महत्वाचं : NIAच्या धाडीविषयी पूर्वकल्पना मिळाल्याने अनिश अहमद पसार झाला. तो वास्को हाऊसिंग बोर्ड येथे राहत होता. शेजाऱ्यांना ह

जुगनू

 अंधकार हटाने के लिए जुगनू का छोटासा प्रयास भी काफी होता है। अंधकार हटाने का हर एक को छोटासा प्रयास तो जरूर करना ही चाहिए। अभी अधर्म का अंधीयारा मिटाने के लिए, हर धर्म प्रेमीयों को जुगनू बनकर भी प्रयास जारी रखना होगा। विनोदकुमार महाजन

भगवंत सगळं बघत असतो

 माझे एक पत्रकार मित्र आहेत.किशोर समुद्रे. फार छान पोष्ट टाकली आहे त्यांनी मला.आपण जरूर वाचावी अशी पोष्ट आहे. खरंच, भगवंत सगळंच बघत असतो.तो दिसत नसला तरीही तो सगळं बघतो.आपण करत असलेलं पुण्य,अथवा अनभिज्ञ पणे ...जाणता,न जाणता,नकळतपणे आपल्या हातून घडलेल्या चुकाही तो बघत असतो.म्हणून उठल्याबरोबर सर्वांनी सर्वप्रथम ईश्वराचे स्मरण करावे, व त्याच्याशी प्रेमाने बोलावे,व त्याला प्रेमाने सांगावे.... " हे भगवंता,कळत नकळत माझ्या हातून कांही चूका... अपराध घडले असतील तर मला क्षमा कर.आणी तुझ्या कार्यासाठी मला निरंतर,नितदिन,अखंड, सदोदित नवचैतन्याचा झरा दे.विश्वोध्दाराचं कार्य माझ्या हातून घडू दे. " मित्रांनो, प्रार्थना करून तरी बघा.नक्कीच तो तुमचे कांही अपराध असतीलच तर तो क्षमाही करेल, आणी प्रत्येक क्षणी भरभरून तुम्हाला सहकार्य पण करेल. मला तरी तो अहोरात्र सहकार्य करतो.आपणही ईश्वरावर खरेखुरे, निष्कपट, निर्मळ, निरपेक्ष प्रेम तरी करून बघा.तो परमात्मा तुमच्यावर सुध्दा नक्कीच शुध्द अन् पवित्र प्रेमच करेल.खूप दयाळू आहे प्रभू परमात्मा. आपणही त्याच्याशी तेवढ्याच तन्मयतेने एकरूप होऊन, त्याच्या पवित्र

भगवंत सगळं बघत असतो

 *भगवंत सगळे बघत असतो...* 👍 Raut um 🙏 महेशचे एका देवळा समोर घर होतं. पहाटेच लोक मंदिरात यायला लागायचे. एक दिवस महेश उठून पाहतो तर काय, ही रस्त्यावर असलेल्या त्याच्या गाडीला मागून कोणीतरी धडक दिलेली. कामचडफडत महेश गाडीजवळ गेला, किती नुकसान झालंय ते बघायला, तर काचेवर अडकवलेली एक चिठ्ठीत एक नाव आणि फोननंबर लिहिलेला होता आणि फोन करण्यास सांगितले होते. त्याने त्या नंबरवर फोन लावला. पलीकडचा माणूस म्हणाला,  ‘‘मी वाटच पाहत होतो तुमच्या फोनची. तुमच्या गाडीला धडक देणारा मीच.   मी काकड आरती करून बाहेर आलो. चुकीचा गियर पडल्यामुळे गाडी मागे जायच्याऐवजी पुढे गेली आणि तुमच्या गाडीवर आदळली.  पहाटे तुम्हाला त्रास म्हणून चिठ्ठी ठेवली. मी तुमचं सगळं नुकसान भरून देतो.’’ त्याने सगळं नुकसान भरूनही दिलं, माफी मागत होता.  महेशला काही राहवेना. त्याने विचारलं, ‘‘तुम्हाला धडक देताना कोणीही पाहिलं नव्हतं. आपणहून कबुल कसं काय केलंत? हे सगळं टाळू शकला असतात. तो माणूस म्हणाला... कोणी बघत नव्हतं कसं? भगवंत सगळं बघत असतो आणि रोज पहाटे दर्शन घेऊन माझ्या अंगात एवढाही प्रामाणिकपणा नसेल तर...  *माणसाला मंदिरात जाण्याचा

मोदिजी अब चिते ले आये है

 मोदिजी अब चिते ले आये है ! इसीलिए चिंता की अब कोई जरूरत नहीं है ! समझे कुछ मतीतार्थ ? अब अराजकता फैलाने वाले  सभी भेडियों का संपूर्ण बंदोबस्त हो जायेगा ! और देश हिंदुराष्ट्र की ओर तेजीसे बढेगा ! सबमिलकर एक साथ बोलो जयतु हिंदुराष्ट्र ! जयतु हिंदुधर्म ! जयतु सत्य सनातन धर्म ! विनोदकुमार महाजन

अहम् ब्रम्हास्मी

 अहम् ब्रम्हास्मी.... दोनोँ आँखें बंद करके जब हम आज्ञाचक्र में स्थिर होकर ध्यान लगाते है तो क्या दिखाई देता है ? ह्रदयस्थ हमारा दिव्य आत्मा आत्मा का दिव्य तेजोवलय और वही आत्मा अखंड निराकार ब्रम्ह से जूडा हुवा है ! और वही ब्रम्ह संपूर्ण ब्रम्हांड से संपूर्ण चराचर से संपूर्ण सजीवों से केवल एक ही धागे से जुडा हुआ है ! मतलब हमारी आत्मा भी संपूर्ण ब्रम्हांड से संपूर्ण सजीवों से निरंतर जुडी हुई है ! मतलब आत्मरूप से चैतन्य रूप से हम सभी एक ही है ! तो भेद है कहाँ ? आप सभी मेरे अंदर समाए हुए हो और मैं भी आप सभी के अंदर समाया हुआ हुं ! मेरी,हम सभी की दिव्य आत्मा निरंतर उस ब्रम्हशक्ती से जुडी हुई है ! सो...अहम् सो...अहम् अहंम् ब्रम्हास्मी पिंडी सो ब्रम्हाडी ब्रम्हाडी सो पिंडी हम सभी की आत्मा निरंतर उस ब्रम्हशक्ती से जुड़ी हुई है ! ब्रम्हांड में व्याप्त पंचमहाभूत और हमारे अंदर के पंचमहाभूत सब एकरूप ! भेद है कहाँ ? संपूर्ण ब्रम्हांड में हम सभी निरंतर व्याप्त है ! आत्मा प्रारब्ध गती के अनुसार पंचमहाभूतों के देह निरंतर बदलता रहता है ! युगों युगों से ! कभी राम बनके, कभी शाम बनके ! एक ही आत्मा के अनेक र

मेरे देश को मैं मिटने नहीं दूंगा !

 क्या ? हिंदू ही... हिंदुत्व के विनाश का कारण है ? ( लेखांक : - २०७८ ) विनोदकुमार महाजन ------------------------------ संपूर्ण विश्व पर हिंदुओं का राज था,यह सप्रमाण सिध्द हो गया है ! मगर दुर्देव से आज हिंदुत्व की जो भयंकर क्षती दिखाई देती है,इससे भयंकर आत्मक्लेश तथा आंतरीक दुख होता है ! हिंदुत्व को समाप्त करने के लिए, क्या हिंदुही आगे दिखता है ? मोदिजी का विरोध दुसरे धर्मीयों की बजाए, जादा मात्रा में,हिंदुही कर रहे है ? सत्ता, स्वार्थांधता और फ्री की भयंकर लालची विनाशकारी आदत से हिंदु ही हिंदुत्व पर प्रहार कर रहा है ? मोदिजी अगर सोने का राजमहल भी सभी को बनवा देंगे,अथवा ऐसा भव्यदिव्य सपना देखेंगे... तो भी क्या लालची और आत्मघाती हिंदु मोदीजी का जी जान से साथ दे सकता है ? अटलजी के साथ क्या हुवा ? कितने हिंदुओं ने अटलजी के आदर्श सिध्दांतों का साथ दिया ? फ्री का लालची, आत्मघाती समाज, अनेक जातीयों में बँटकर आपस में सदैव झगडने वाला समाज,आलसी,अज्ञान समाज, काँग्रेस, समाजवाद, कम्युनिस्ट, निधर्मीवाद जैसे अनेक मतभेदों में जकडकर,खुद का ही विनाश करनेवाला समाज, दृव्यलालचा और सत्तालोलुप समाज सचमुच में

प्रेम

 *🌻🌹शब्दसागर🌹🌻* *उनके प्यार 😘की हमेशा कदर करो जो आपकी गलतियां भूलकर भी आपको प्यार से 👏बुलाते हैं।* उनसे सदा के लिए भूल जावो,जो दिव्य प्रेम करनेपर भी हमें रूलाते है। *🍀💞शुभप्रभात💞🍀*

उन सभी का आभार

 उन सभी का आभार !!! 🙏🙏🙏 जिन्होंने मुझे तडपाया जिन्होंने मुझे रूलाया जिन्होंने मुझे अपमानित किया जिन्होंने मुझे भरभर के जहर दिया जिन्होंने मुझे मुसीबतों के पहाड़ दिये जिन्होंने मुझे साँप से भी भयंकर जहर दिये जिन्होंने मेरे बारबार पंख छाटने की कोशिश की जिन्होंने मुझे बारबार हतोत्साहित किया जिन्होंने मुझे बरबाद करने की अनेक योजनाएं बनाई जिन्होंने मेरे खिलाफ अनेक गुप्त षड्यंत्र किये जिन्होंने मुझे बारबार जाल में फँसाकर समाप्त करने की कोशिश की जिन्होंने मेरे सिध्दांतों के खिलाफ भयंकर मुसिबतें डालकर मुझे नेस्तनाबूद करने की बारबार कोशिश की जिन्होंने मेरे सत्य को बारबार तडपाया उपकार करनेपर भी मुझे बारबार साँप की तरह डस गये उन सभी का ह्रदय से, आत्मा से धन्यवाद ! आभार ! क्योंकि इसी कारण मेरे अंदर की जीतने की तीव्र इच्छाशक्ति जागृत हो गई ! और मैं लगातार विपरीत परिस्थितियों से लडता रहा ! और एक कदम पिछे हटकर भी मैं सदैव जीतता ही रहा ! जल्दी ही मैं सद्गुरु कृपा से ईश्वरी कृपा से संपूर्ण विश्व में एक जबरदस्त गरूड़ जैसी छलांग लगाऊंगा ! लंबी छलांग, लंबी उडान ! हिंदुत्व की उडान ! सनातन के कार्यों की उड

शेतकरी राजा

 मी शेतकरी शेतात राबतच राहिलो.... ( एक ग्रामीण कविता ) शब्दरचना : - विनोदकुमार महाजन डोईवर फाटकी टोपी गाठी मारलेलं मळकट जुनाट धोतर अन् चार ठिकाणी सुई दो-यानं शिवलेला अंगरखा हातात कुळवाचं रूमनं अन् बैलाचा कासरा... कुळव हाकता हाकताच हातावर शिळी भाकर घेऊन खायची जमल तर पाणी प्यायचं नसता तसंच कुळव हाकतं रहायचं डोईवर कर्जाचा डोंगर रहायला गळकं छप्पर कर्जाचा डोंगर आयुष्यभर हटलाच नाही गळक्या छपरावर कधी सिमेंटच्या गोण्या रिचल्याच नाहीत उन,वारा,पाऊस, थंडी कशाचीही पर्वा न करता रात्रंदिवस राबराब राबतो जगाचा पोशिंदा ही ठरतो अन् वर जोमात शेतकरी राजा पण म्हणवून घेतो राजा असला तरी राजाची गरीबी कधी ढळलीच नाही पोटाला पोटभर अन्न कधी मिळालचं नाही आयुष्यभर राब राब राबून देखील चार पैसा गाठीला कधी जमलाच नाही शिकून सवरून पोरं बी मोठ्ठी झाली भुर्रकन परदेशात नौकरी साठी उडुन गेली पोरं बी परदेशात चांगलीच रमली पुन्हा गावाकडं ती माघारी कधीच नाही फिरकली शेतकरी राजाला कायमच विसरली शेतकरी राजाच्या नशीबी मात्र पुन्हा कुळवाची पाळी आली पासीचं वसन काढता काढता हाडं पार मेटाकुटीस आली अशी शेतकरी राजाची जीवनाची पार दुर्दशा झाल

भारत तोडो यात्रा

 भारत तोडो यात्रा बडी विडंबना है देश की जिन्होंने भारत तोडा वही भारत जोडो यात्रा निकाल रहे है ! यह भारत जोडो यात्रा नही बल्की नौटंकीबाजों की है ये भारत तोडो यात्रा ! भारत तेरे तुकडे होंगे वाले ही भारत जोडो यात्रा में शामिल हो रहे है ! बडी विडंबना है देश की रामसेतु को तोडऩे का सपना देखने वाले भी भारत जोडो में सहभागिता ले रहे है ! राम को काल्पनिक पात्र बताने वाले ही राममंदिर के चौखट पर नौटंकी का ढोल बजा रहे है ! जागो रे,जागो रे,जागो रे जागो हिंदुस्तानी ! भारत जोडो यात्रा वालों की देश तोडऩे की है पिछली भयंकर कहानी ! ऐसे नौटंकीबाजों का भरौसा मत करना झूट में फँसकर अपना जीवन बरबाद मत करना ! कवी विनोदकुमार की है ये पक्की जुबानी मोदिजी का साथ देकर शुरू करेंगे एक नई कहानी ! मोदिजी ही है नये भारत के निर्माता ! उन्होंने ने ही भारत का चप्पा चप्पा है जोडा ! गरीब, दिन - दुखितोंको का है एक ही सच्चा रखवाला ! एक ही भरौसा एक ही विश्वास मोदिजी का साथ हम सभी मिलकर देंगे खास ! जागो रे देशवासियों नौटंकीबाजों से सावधान रहो भारत जोडो अभियान का सच्चा बब्बर शेर है नाम है उसका.... नरेंद्र दामोदरदास मोदी ! विनोदक

हिंदुओं

 हिंदुओं डूब मरो 👆तुम्हारा विनाश नजदीक है। हिंदुओं मोदी को गाली देने में धन्यता मानकर, काँग्रेस, समाजवादी, कम्युनिस्ट,समाजवाद में बिखरकर खुद का सर्वनाश कर रहे हो। ईश्वर भी तुम्हें कैसे बचायेगा ? बात कडवी है मगर सत्य है।

संदेश

 प्रभुजी स्पष्टोक्ती के लिए क्षमा चाहता हुं। एक महिने में ईश्वरी कार्यों के लिए आपकी ओर से कोई पाँझिटिव रिजल्ट नहीं प्राप्त हुवा तो,जीवनभर के लिए मैं आपसे सदा के लिए दूर जा रहा हुं।क्योंकि इंतजार कि घडी अब संपूर्णता समाप्त हो चुकी है। 🙏 दि.१६/०९/२०२२ लक्ष्मण बालयोगी तथा अजयकुमार पांडेय के लिए

गौमाता बचाओ

 गौमाता पर जो लंपी वायरस का संकट मंडरा रहा है... यह संकट भविष्य का क्या संकेत दे रहा है ? कुछ भयंकर राष्ट्रीय विपदा का यह संकेत है ? जागो, गौमाता बचाओ,राष्ट्र बचाओ ! विनोदकुमार महाजन

कृती चाहिए

 स्वप्न रंजन नहीं बल्कि जमीनी तौरपर प्रत्यक्ष तुरंत कृती चाहिए ! तभी हिंदुराष्ट्र बनेगा ! हिंदुराष्ट्र बनाने के लिए चौबीसों घंटे बेचैन और अस्वस्थ कार्यकर्ताओं की यशस्वी रणनीति बनाने वाली सक्रिय टीम चाहिए ! वाँटरप्रूफ,साऊंडप्रूफ,एअरप्रूफ,बुलेटप्रूफ रणनीति चाहिए ! कौन साथ देगा ? मुर्दाड मन से काम करनेवाले, मरे हुए लोगों का यह काम नहीं है।खुद को संपूर्णता झौंक देनेवाले तेजस्वी कार्यकर्ता चाहिए ! विनोदकुमार महाजन

विश्व स्वधर्म संस्थान साठी

 कार्यसफलतेसाठी,संघटनेसाठी प्रत्येक सदस्य ध्येयासक्ती ने पेटून उठत नाही,व झपाटल्यागत ,आत्मीयतेने ,सपूर्ण तन्मयतेने स्वत:ला झोकून देऊन कार्य तत्पर होत नाही,.... तोपर्यंत कार्य अथवा संघटना वाढीची अपेक्षा करणे संपूर्ण पणे चुकीचे ठरेल. मी जींकणारच जींकणार हा विश्वास हवा. तसेच एकमेका प्रती स्नेह, प्रेम,जिव्हाळा,विश्वास,आत्मीयता ही असायलाच हवी. तरच संघटनेचे कार्य वाढू शकते.प्रत्येक जण सुस्तावल्या मनाने कार्य वाढवण्याची अपेक्षा करत बसेल.... तर कार्य सफलता कधीच मिळणार नाही. प्रत्येकाची चैतन्य जागृती व आत्मतेज जागृती झाल्याशिवाय  कार्य वृध्दी ची अपेक्षा करणे योग्य ठरणार नाही. माझ्या विचारावर योग्य, अयोग्य अशी प्रत्येकाडून प्रतिक्रिया अथवा विचार यावे एवढीच माफक अपेक्षा आहे. ज्यायोगे कार्यवृध्दीसाठी वेग घेता येईल. हरी ओम् 🙏 दि.१६/०९/२०२२,शुक्रवार, खोपोली.

प्रयास

 प्रयासों से ज्ञान प्राप्त होता है,सद्गुरू कृपा से ब्रम्हज्ञान प्राप्त होता है। प्रयासों से ही मनुष्य प्राणी नर का नारायण भी बन जाता है। इसिलए हर क्षेत्र में प्रयास अत्यावश्यक तथा जरूरी होते है। अगर हम सब मिलकर, अत्याधिक प्रयास निरंतर जारी रखेंगे तो, यह हिंदुराष्ट्र भी बनेगा। अखंड भारत भी बनेगा। हिंदुमय विश्व भी बनेगा। और धरती का स्वर्ग भी बनेगा। धरती पर ईश्वरीय राज्य की संकल्पना भी पूरी होगी। इस महान कार्य के लिए कौन देगा मेरा संपूर्ण साथ। कोई साथ दें या ना दें। मैं तो मेरे कार्य में सफलता हासिल करके ही रहुंगा। बचपन से आदत है मेरी...हर क्षेत्र में जीत हासिल करना। हरी ओम् विनोदकुमार महाजन

ताली बजाना

 *🛕 आयुर्वेद ज्ञानामृत 🛕* 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 *जानिए ताली बजाने के फायदे* 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 ताली बजाने की परंपरा क्यों बनाई गई । इससे क्या फायदे हैं यह जाने बिना हमने ताली बजाना छोड़ दिया क्योंकि हमने सुबह शाम आरती करना छोड़ दिया। आरती करने के साथ ताली बजाने की प्रक्रिया हमारे शरीर को कैसे फायदा पहुंचाती थी आइए जानते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि ताली बजाना स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण लाभदायक है। आज हम आपको ताली बजाने से हाने वाले महत्वपूर्ण परखे फायदों के बारे में बता रहे हैं।  वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित किया गया है कि तालियां बजाने से हजारों स्वास्थ्यवर्धक फायदें। जिन्हें बहुत कम लोग जानते। और ताली बजाना एक मजाक और उपहास मात्र समझते हैं। परन्तु हम आपको तालियां बजाने के मुख्य फायदे विस्तार से बता रहें हैं। *ताली बजाने से महत्वपूर्ण फायदे* 1.  रोज अधिकतम 400 तालियां बजाने से गठिया रोग ठीक हो जाता है। लगातार 3-4 महीने सुबह शाम ताली बजायें। ताली बजाने से उगलियों, हाथों का रक्त संचार तीव्र गति से होता है। जोकि सीधे नसों को प्रभावित करता है जिससे

तुम्हारे साथ भयंकर धोखा हुवा है

 " तुम्हारे साथ " भयंकर धोखा हुवा है....⁉❓❓❓ ( लेखांक : - २०७१ ) विनोदकुमार महाजन -------------------------------- लेख की गहराई समझो ! शब्दों का गहन अर्थ समझो !!!! समय बहुत कठिन है ! सर से उपर पानी बह रहा है ! जालीम उपाय, इलाज की सख्त जरूरत है ! बिमारीयाँ अनेक है,और बहुत पुरानी बिमारीयाँ भी है ! कौन..." तुम ???" कौन..." हम ???" कौन..." वो ???" गहराई समझ जाओ ! भयंकर, अतीभयावह षड्यंत्र के साथ... " तुम्हारे साथ ", भयंकर धोखा हुवा है... या धोखा दिया है ??? घात हुवा है,भयंकर बडा विश्वासघात ! " हमें " फँसाया गया है ! किसने ??? एक व्यक्ति ने,केवल " एक मत" के आधार पर,... " लाठीवाले बाबा " के संपूर्ण गुप्त सहयोग से.... और संगनमत से.... भयंकर धोखा दिया है हमें ! जिसे हम बडा " संत " समझते थे, वह तो बडा ही फरेबी निकला ! और आधुनिक आसुरों का...गुरू...आधुनिक शुक्रचार्य... ही निकला ! कौन ? आप तो समझ ही गये होंगे ! " और केवल एक ही मत के आधार पर,सर्वोच्च सत्तास्थान " हासिल करके, संपूर्ण " आसुरीक राज्

बिएनएन और सिएनएन

 सभी देशवासियों को हर्षोल्लास के साथ सुचित किया जाता है की,राष्ट्र परीवर्तन तथा विश्व परीवर्तन के लिए, जल्लोष से धूम मचाने के लिए आ रहे है... हमारे मिडिया हाऊस के , दो भारतीय न्यूज चैनल... बिएनएन और सिएनएन... न्यूज चैनल। जो की भारत सरकार द्वारा रजिस्टर तथा संपूर्ण भारतीयों के लिए गर्व का विषय होनेवाले, हमारे संस्कृति पूजक तथा संस्कृति रक्षक चैनल। हमारे न्यूज चैनल द्वारा अब बडे आनंद से तथा गर्व के साथ, सभीको सुचित किया जाता है की, मा.श्री.अजयकुमार पांडेय, डायरेक्टर, तथा, मा.श्री.विनोदकुमार महाजन, महाराष्ट्र, एडिटर इन चिफ, बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल  मिडिया हाऊस और परिवार के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में गणेश पूजा के प्रारंभ के साथ, सभी प्रदेश ब्यूरो चीफ जिसमें, आँल इंडिया मिडिया प्रभारी, अशोक कुमार गोयल, जिला ब्यूरो सरगुजा बलदेव सिंह उदय जिला हेड आँफिस कंप्यूटर आँपरेटर सोनाली मंथी आँल इंडिया हेड रविंद्र कश्यप / सुनिल कश्यप यु.पी.राज्य ब्यूरो हरिश्चंद्र निसाद एम.पी.ब्यूरो तेजपती शाह झारखंड ब्यूरो रामप्रवेश सिंह उडीसा ब्यूरो मनीष सरकार एवं सभी पत्रकार और अधिकारी, कर्मचारियों को,हमारे न्यूज

ऋषि, मुनि, साधु,संन्यासी

 ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी में अंतर  〰️〰️🌼〰️〰️🌼🌼〰️〰️🌼〰️〰️ भारत में प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों का बहुत महत्त्व रहा है। ऋषि मुनि समाज के पथ प्रदर्शक माने जाते थे और वे अपने ज्ञान और साधना से हमेशा ही लोगों और समाज का कल्याण करते आये हैं। आज भी वनों में या किसी तीर्थ स्थल पर हमें कई साधु देखने को मिल जाते हैं। धर्म कर्म में हमेशा लीन रहने वाले इस समाज के लोगों को ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी आदि नामों से पुकारते हैं। ये हमेशा तपस्या, साधना, मनन के द्वारा अपने ज्ञान को परिमार्जित करते हैं। ये प्रायः भौतिक सुखों का त्याग करते हैं हालाँकि कुछ ऋषियों ने गृहस्थ जीवन भी बिताया है। आईये आज के इस पोस्ट में देखते हैं ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी में कौन होते हैं और इनमे क्या अंतर है ? ऋषि कौन होते हैं ? 〰️〰️〰️〰️〰️〰️ भारत हमेशा से ही ऋषियों का देश रहा है। हमारे समाज में ऋषि परंपरा का विशेष महत्त्व रहा है। आज भी हमारे समाज और परिवार किसी न किसी ऋषि के वंशज माने जाते हैं।  ऋषि वैदिक परंपरा से लिया गया शब्द है जिसे श्रुति ग्रंथों को दर्शन करने वाले लोगों के लिए प्रयोग किया गया है। दूसरे शब्दों

हमारी सनातन संस्कृति

 अनेक अद्भुत चमत्कारों से और आश्चर्य से भरी है, हमारी अद्भुत, चिरंतन, अखंड शाश्वत,ईश्वराधिष्ठीत, ईश्वरनिर्मित, अनादी - अनंत काल से चलती आयी,संपूर्ण मानवता वादी,मानवता प्रेमी,पशुपक्षियों पर,पेडपौंधोंपर,जीवजंतुओं पर,सृष्टि पर,सृष्टि रचियता ईश्वर पर,कुदरत पर,कुदरत के कानून पर शाश्वत प्रेम करने को सिखाने वाली,अनेक अद्भुत रहस्योद्घाटन करनेवाली, सो...अहम् से लेकर,सभी सजीवों में ईश्वर देखनेवाली,अहं ब्रम्हास्मी सिध्दांतों द्वारा नर का नारायण, और नारी की नारायणी बनाने वाली,सर्वांगसुंदर,अखंड सत्य,वैदिक हिंदू ,सत्य सनातन संस्कृति। हमारे आदर्श वादी संस्कृति और सिध्दांतों को गलत बताने वाले,आधे - अधुरे,सिध्दांत वालों को हमारे संस्कृति की महानता जब समझ में आयेगी, तब...संपूर्ण विश्व का,संपूर्ण सजीवों का अखंड कल्याण ही हो जायेगा। हर हर महादेव। हरी ओम् संकलन : - विनोदकुमार महाजन साभार : - डाँ.रश्मि शुक्ला

सुर्य नारायण

 सुर्य नारायण ( लेखांक : - २०६७ ) विनोदकुमार महाजन ------------------------------- हमारे गांव में, हमारे महाजन परिवार का एक बहुत ही पुराना, भव्य - दिव्य मंदिर है ! सुर्य नारायण मंदिर ! सुर्य नारायण, मतलब प्रखर तेज,अग्नि, ज्वाला, लाव्हा, अंधेरे को समाप्त करनेवाला, नया उजाला प्रदान करने वाला,सभी सजीवों को नवचैतन्य बहाल करने वाला, साक्षात तेजस्वी, भगवान सुर्य नारायण ! मुझे गर्व है की मैं ऐसे प्रखर तेजस्वी घराने में पैदा हुवा हुं ! वही सुर्य नारायण का प्रखर तेज,ज्वाला, लाव्हा,अग्नि, आग मुझमें शायद... उसी सुर्य नारायण ने ही भरी होगी ! काश, महाजन परिवार का हर सदस्य भी ऐसा ही तेजस्वी होता ! अधर्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध चौबीसों घंटे प्रखर तेजस्वी हो जाता ! वह आग ,तेज,प्रखरता न जाने क्यों मुझमें ही मेरे सुर्य नारायण ने कुटकुटकर भरी हुई है ! और मेरे सद्गुरु अर्थात मेरे दादाजी, मेरे आण्णा, श्री.विश्वनाथ " नारायण " महाजन जी ने भी मुझे बारबार मार्गदर्शन, प्रोत्साहन देकर, वही प्रखर सुर्य " नारायण " का तेज मेरे अंदर भी कुटकुटकर भरा है ! जो प्रखर तेज मुझे मेरे वैश्विक कार्यों

गोपाला गोपाला रे

 मुझे कुछ मिले न मिले...!!! ( लेखांक : - २०६६ ) विनोदकुमार महाजन ------------------------------ मुझे कुछ मिले न मिले, चाहे सुख हो या दुख, चलेगा ! जहर हजम करना है... तो भी चलेगा ! मगर, मेरे सद्गुरु के सिध्दांतों का, मेरे ईश्वर के सिध्दांतों का, मेरे कारी का नारायण, बार्शी का भगवंत, पंढरपुर का पांडुरंग, आलंदी का ज्ञानेश्वर... इन सभी के आदर्श सिध्दांतों का विजय होना ही जरूरी है ! मेरे ईश्वर पर,मेरे भगवान पर, कोई उंगली दिखायेगा, उसे बदनाम करेगा, ईश्वरी सिध्दांतों को बदनाम करने की कोशिश भी कोई करेगा, तो... यह मुझे सहा नहीं जायेगा ! बर्दाश्त नही होगा ! मेरी इससे आत्मा तडप उठेगी ! मेरे सद्गुरु को, मेरे ईश्वर को बदनाम करना, मतलब सत्य को बदनाम करने जैसा होगा ! इसीलिए मैं हमेशा ईश्वर को, यही प्रार्थना करता हुं की, हे मेरे प्रभो, मैं मर मिट जाऊं तो भी चलेगा, मगर तेरा,तेरे आदर्श सिध्दांतों का,तेरे ईश्वरी कानून का, तेरे ही सत्य सनातन का, सत्य सनातन धर्म का, अगर कोई अपमान करेगा, उसे झूट साबित करने की, कोई कोशिश भी करेगा, तेरे ही गौमाताओं को कोई तडपायेगा... तो मैं उसे कभी भी क्षमा नहीं करूंगा ! जीवन