बालयोगी जी का नारा
 *परमपूज्य संत पं.लक्ष्मण बालयोगी जी द्वारा संपूर्ण देश में *अगस्त क्रांति का नारा...**  साथीयों, अब लक्ष्मण बालयोगी जी तथा उनके संपूर्ण सहयोगियों द्वारा संपूर्ण देश में अगस्त क्रांति का नारा दिया है। यह क्रांति की आवाज बुलंद करने के लिए, आवो सब मिलकर,कंधे से कंधा मिलाकर एक नवराष्ट्र निर्माण की ओर तथा चैतन्य दाई समाज निर्माण की ओर तेजिसे आगे बढते है।  *कदम से कदम मिलाते चलेंगे*   *क्रांति के गीत गाते चलेंगे*  इसके साथ ही संपूर्ण दुनिया में *हिंदुत्व का*   *अलख जगाने के लिए*  संपूर्ण विश्व में भी वायुगती से आगे बढते है।  *अगस्त क्रांति 2021:*  की माँगे १)हिंदू महापंचायत के तीन सुत्रीय मांगों यथा भारत में एक राष्ट्र एक संविधान लागू करना, भारत को धर्म सापेक्ष राष्ट्र घोषित करना एवं सभी समुदायों के धार्मिक प्रतिष्ठानों को एकीकृत करके राष्ट्रीय धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन करना। २)भारत, श्री लंका ,नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े सनातन धर्म-संस्कृति से जुड़े हुए धरोहरों व स्मारकों का जीर्णोद्धार क...