Posts

Showing posts from June, 2021

पवित्र प्रेम

 क्या आपका प्रेम पवित्र है। ------------------------------ ऐसा कहते है की,प्रेम पवित्र होना चाहिए।चाहे यह प्रेम भगवान के प्रती हो या फिर अपनों के प्रती। स्वार्थ, मोह,अहंकार से हटकर, सर्वस्व समर्पित प्रेम ही सच्चा होता है। क्या आप सभी भी ऐसा पवित्र प्रेम करते हो? अगर आपकी आँखों में दुख के आँसु आ जाते है...और आपको ऐसा लगता है की,मेरे आँसु देखकर, मेरा दुखदर्द देखकर खुद भगवान के आँखों में भी आँसु आते है।अगर... आपका प्रेम पवित्र है,सही है,सच्चा है,निष्पाप है और...भगवान के लिए आपके मन में दृढ विश्वास है तो... आपका दुखदर्द, आपके आँसु देखकर जरूर भगवान के आँखों में भी आँसु जरूर आयेंगे ही। इसके लिए आपका प्रेम, विश्वास, सच्चाई, श्रध्दा पवित्र होना ही अनिवार्य है। और इसको ही बोलते है... भक्त और भगवान का आत्मशक्ति और परमात्म शक्ती से एकरूप होना। देह दो आत्मा एक- दुखदर्द, सुखदुख एक। जैसे... गुरू - शिष्य,राम-हनुमान, कृष्ण-अर्जुन, राधा-कृष्ण, मिरा-कृष्ण, आण्णा - बापू, भक्त -भगवंत। हरी ओम। ----------------------------- --  विनोदकुमार महाजन।

घुसपैठियों को बाहर निकालो

 १)जबतक रोहिंग्या, बांग्लादेश, पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश के बाहर नही निकाला जाता है...तबतक देश के संपूर्ण चुनाव रद्द २)रोंहिंग्या द्वारा चुने गये राज्य सरकारें बरखास्त ३)रोंहिंग्याओं को बसने में सहायता करनेवाली राजकीय पार्टी पर जीवन भर पाबंदी यह तुरंत होना जरूरी है या नही ? विनोदकुमार महाजन

समाज जागृती अभियान

 *समाज जागृती अभियान*  बीएनएन सीएनएन ग्रुप एण्ड कंपनी द्वारा अश्लिलता मुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अभियान- [ स्वच्छता ही सेवा ]  अश्लिलता किसी समाज धर्म जाति का मुद्दा नहीं है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मामा, ताई, मौसी, ससुर , बहू का अश्लील वीडियो दिखाया जा रहा है।  हमारी संस्कृति का नग्न प्रचार चल रहा है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हमारी भावनाओं के साथ खेला जा रहा है।  नग्न प्रचार जितने भी फ्रैंक विडिओ हंसी मजाक में एडल्ट भाषा का प्रयोग किया जा रहा है उन फ्रैंक वीडियो का विव 4 मिलियन 5 मिलियन होता है जो की रिश्तों की मानसिकता को समाप्त कर रहा है हमारे जो 2 साल 4 साल 6 साल के बच्चे हैं उनको वीडियो के माध्यम से घर पर ही रेपिस्ट बनाया जा  रहा है जैसे- ससुर और बहू के संबंध को इस तरह दिखाया जा रहा है कि कलेजा फट जाएगा।  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हर रिश्तो में हवस की  झलक दिखाई दे रही है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नकली आईडी बनाकर नग्न प्रचार किया जा रहा है। जैसे:-  गुटका, बीड़ी, सिगरेट सार्वजनिक स्थान पर  पाबन्दी होता है उसी तरह से अश्लील वीडियो के ऊपर भी पाबन्दी होनी चाहिए, तबी समाज में जो अपराध बढ़ रहा है उ

हिंदुत्व शब्द का विष्लेषण

 हिंदुत्व शब्द का विष्लेशण ...! ~~~~~~~~~~~~ हिंदुत्व एक उच्च कोटी की जीवनपध्दती है।जिसमें संपूर्ण मानवजाति सह संपूर्ण सजीवों का पालन,संरक्षण अभिप्रेत है।पेड जंगलों सहीत सृष्टि का संगोपन, संवर्धन, सृष्टि संतुलन करने तथा कल्याण करने के लिए ही हिंदुत्व की विचारधारा सभी को प्रेरित करती है। इसिलए हिंदु केवल धर्म नही है तो उच्च कोटी के,सुसंस्कारित समाज द्वारा सर्वसमावेशक आदर्श जीवनपध्दती है।ईश्वरी आराधना द्वारा,आत्मोद्धार के साथ सभी सजीवों का कल्याण ही यह जीवनपध्दती सिखाती है।और मानवता की पूजा भी हिंदु संस्कृति सिखाती है।और मानवी समुह को सभी सजीवों का पालकत्व भी स्विकारने को कहती है। किसी जीव की हत्या करने से पहले,सभी प्राणियों में आत्मतत्व दिखाती है। और सभी के अंदर के आत्मा को ईश्वरी अंश ही देखने को कहती है। इसीलिए हिंदु संस्कृति में " सर्वाभुती भगवंत ", मानती है।अथवा, " जे जे दिसे भूत,ते ते मानिजे भगवंत ", इतने उच्च कोटि के विचार भी जताती है। इसीलिए गाय भी हमारी माता है,और गाय में तेहतीस कोटी देवताओं का वास होता है... यह केवल धारणा नही है तो उच्च कोटी की श्रद्धा भी है।

बिएनएन के लिए

 हमारे *लोकप्रिय चैनल* संबंधी आत्मीय निवेदन हमारे चैनल के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में राज्य ,जिला, तहसील ब्लॉक स्तर पर पत्रकारो की नियुक्ति की जा रही है ।चैनल नियुक्ति से संबंधित समस्त जानकारी हमारे टोल फ्री नंबर पर फोन कर के संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  इसके साथ ही, हमारे चैनल द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में रोजगार का बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है । आत्म निर्भर और राष्ट्र हित के लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। क्योंकि आप  के द्वारा ही *जनता की आवाज* को सरकार तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा।  हमारे चैनल से जुड़ने वाले सभी पत्रकारों को पत्रकारिता से संबंधित समस्त जानकारी हमारे हेड ऑफिस के द्वारा प्रदान कि जाएगी।  अगर आप पत्रकारिता से संबंधित कोई भी कार्य आज तक नहीं किया है लेकिन आप पत्रकारिता का कार्य करने के इच्छुक है और पत्रकारिता संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो,आप किसी भी  टीवी चैनल के हैं तो भी हमारे टोल-फ्री में फोन करके  जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । क्योंकि हमारे चैनल के द्वारा राष्ट्रहित व जनता के हित के अनुसार चैनल का प्लेटफॉर्म तैयार किया ग

श्रीकृष्णा टिवी चैनल के लिए

 हिंदुराष्ट्र निर्माण में सहयोगीता हेतु, हमारे संगठन द्वारा  *श्रीकृष्णा* नाम का टिवी चैनल लाँच करने का,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.आनंद भारतीजी द्वारा घोषित किया गया है। फंडिंग के बारे में निती बनाई जा रही है। आप सभी को इसमें सहयोगीता करने का,फंडिंग करने का,शेअर खरिदने का योगदान करें। आपके फंडिंग, शेयर के अनुसार आपको आपका आर्थिक फायदा हो सकेगा तथा आपके अनेक प्रोग्राम इस चैनल पर लगाये जायेंगे। संपर्क करें : - आनंद भारती ( गुरूजी ) मोबाइल नंबर  0 70930 17553 निवेदन : - विनोदकुमार महाजन, राष्ट्रीय महासचिव

हिंदु राष्ट्र हमें बनाना है

 *हिंदुराष्ट्र हमें बनाना है*  हम सभी का भयानक प्रारब्ध भयंकर नशीब भयावह कर्म भी कठोर परिश्रम द्वारा हमें बदलना है और हमारे दिव्य मंजिल तक हमें पहुंचना है भारत का भी भाग्य हमें बदलना है " *हिंदुराष्ट्र* " हमें शिघ्र बनाना ही है आने दो कितनी भी मुसिबतें आने दो कितने भी  तूफान भयंकर बडे बडे साँपों पर भी  और उनके जहर  पर भी हमें विजय हासिल करना है करने दो कोई कितना  भी कोई अग्नीतांडव हमें हजारों " *लाक्षागृहों "* से बचना है सभी को भी बचाना है  *हम सभी को* केवल  *जीतना ही है*  भारत का भाग्य बदलना है विश्व गुरु भारत भी बनाना है सुजलाम् सुफलाम् भूमी के साथ सुसंस्कारित समाज भी हमें बनाना है नया समाज हमें बनाना है नवराष्ट्र निर्माण करना है  *हिंदुराष्ट्र* हमें  बनाना है उठो जागो,संगठित बनो रोना बंद करके  *शक्तिमान* बनो अंदर का ईश्वरी तेज अग्नि प्रदीप्त करो नये उजाले की ओर नई रोशनी की ओर बढते चलो कदम से कदम मिलाकर एकेक कदम नितदिन आगे आगे बढाते चलो संकल्प एवं प्रेरणा : -  विनोदकुमार महाजन और सभी भारतीय  तथा विश्व के सभी संस्कृति  संपन्न व्यक्ति

लेखांक भाग ३४

  03/02, 12:28 PM] mahajanv326: महालक्ष्मी मंदीर ही क्यों? ------------------------------ - मेरे गाँव में,मेरी खेती में मैं शक्तीदाईनी माता महालक्ष्मी जी का मंदीर बनवाना चाहता हुं। इसकी वजह यह है की,वैश्विक कार्य के लिए जब सन्मार्ग के धन की जरूरत होती है।इसलिए मैंने माता महालक्ष्मी की साधना की थी। दृष्टांत में मुझे महालक्ष्मी माता ने हाथ में हाथ देकर मेरे घर रहने को आने का वचन दिया था। और माता मुझे बोली थी,"मैं तेरे घर रहने आई हुं।" फिर भी मुझे फलप्राप्ति नही मिल रही थी।तो हरिद्वार के श्री. दिवाकर श्री.जी ने मुझे बताया की,माता का मंदीर बनावो। इसिलए ट्रस्ट का संकल्प हुवा। देहली के मेरे एक तपस्वी मित्र तथा भैरवनाथ के उपासक श्री.देवेन्द्र जी ने मुझे इस विषय पर आश्वस्त किया। विश्व क्रांति के लिए,"महाकाली, महालक्ष्मी तथा महासरस्वती"के शक्ति की जरूरत है। क्योंकी संगठन चलाने के लिए, और संगठन के सभी सदस्यों को चैतन्य, शक्ति, बल,आरोग्य, धन,दिर्घायुता और ईश्वरी वरदान तो चाहिए ही और शक्तीदाईनी माता सभी असंभव भी संभव बनाएगी। संयोग वश मेरा जन्म भी,विजया दशमी की नववी रात्री, सिध्