ब्लैक मैजीक
" *ब्लैक मैजिक " और मनुष्य* ✍️ २५८५ 🕉🕉🕉🕉🕉 क्या सचमुच में ब्लैक मैजिक होती है ? जी हाँ ! यह वास्तव है , बल्कि कोई कल्पना नहीं है ! जैसे हमारी आत्मा होती है मगर दिखती नही है , वैसे प्राणवायु भी होता है , और वही अदृश्य प्राणवायु हमारे आत्मा और बाहरी निराकार ब्रम्ह से जूडा रहता है ! निरंतर ! सभी अदृश्य मगर फिर भी विश्वसनीय सत्य ! इसे कोई भी नकार नहीं सकता है ! तो इसी आत्मा से अथवा आत्मशक्ति से संबंधित मंत्रशक्ति भी होती है ! इस मंत्रशक्ति के प्रभाव और परिणाम अब विज्ञान भी स्विकारने लगा है ! और ऐसी मंत्रशक्तीयों का प्रभाव भी अदृश्य ही होता है ! मगर परिणाम तो दिखाई देते है ! ठीक इसी प्रकार से मंत्रशक्तीयों पर आधारित ब्लैक मैजीक भी होता है ! किसी का बुरा करने के लिए ही ऐसे ब्लैक मैजीक का दुरूपयोग किया जाता है ! करणी , भानामती ,मूठ , जारण , मारण ,उच्चाटन इसी मंत्रशक्तीयों द्वारा किए जाते है ! पिशाच और पिशाच बाधा अलग होती है ! और पिशाचों को अथवा स्मशान साधना द्वारा , प्रेतों द्वारा मंत्रशक्तीयों द्वारा वश में करके उसके द्वारा बुरे कर्म किए जाते है , इसे ही ब्लैक मैजीक कहते है ! ...